जी एल बजाज संस्थान में हुआ 69 वां गणतंत्र दिवस का आयोजन.

Galgotias Ad

26, जनवरी ग्रेटर नोएडा, जी एल बजाज इंस्टीटयूट आॅफ टेक्नोलाॅजी एण्ड मैनेजमेंट में 69 वे गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में श्री कुमार वीनीत, ए.डी.एम. उपस्थित थे। श्री कुमार वीनीत ने अपने संबोधन में छात्रों  से कहा कि इंजीनियरिंग, जीवन जीने की कला है। उन्होने कहा कि छात्रों को  इंजीनियरिंग से प्राप्त ज्ञान को समाज की भलाई के लिये उपयोग करना चाहिये। श्री कुमार वीनीत ने अपने छात्र जीवन के अनुभव भी साझा किये। साथ ही उन्होनें कहा  कि जी एल बजाज संस्थान से उनका एक विशेष लगाव है क्यों कि जी एल बजाज संस्थान के छात्रों ने प्रशासन के वोटर आई डी कार्ड एप को साकार करने के लिए विशेष योगदान दिया था।

उन्होनें कहा कि इस एप से प्रभावित होकर इलेक्शन कमीशन  आॅफ इंडिया ने उसी तरह की 5 एप तैयार करवाई है। इस अवसर पर स्वागत भाषण संस्थान के निदेशक डाॅ राजीव अग्रवाल ने दिया। उन्होने अपने भाषण में कहा कि जी एल बजाज संस्थान सदैव सामाजिक हित तथा मुल्य परक शिक्षा पर ध्यान देता है। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुति भी दी। दिव्या ने अपने सुरो से सभी का मन मोह लिया। वही अंजली ने कविता पाठ किया। श्री कुमार वीनीत ने इस अवसर पर विभिन्न प्रतिभागिताओं के विजेताओं को पुरुस्कार वितरण भी किया।

जिसका विवरण निम्न लिखित है
वाद विवाद प्रतियोगिता
1. साकेत राय (सिविल) (प्रथम विजेता)
2. सौम्या (ई.सी) द्वितीय (विजेता)
3. मृत्युंजय ठाकुर (ई.ई.ई.) (तृतीय विजेता)

चित्रकता प्रतियोगिता
1. निसि नागर (सी.एस.) (प्रथम विजेता)
2. आदित्य सिंह (एम.ई.) (द्वितीय विजेता)
3. अंजली पाठक (सी.एस.) (तृतीय विजेता)

रंगोली प्रतियोगिता
1. अंजली पाठक (सी.एस.) (प्रथम विजेता)
2. ईसा गर्ग (सी.एस.) (द्वितीय विजेता)
3. प्रिया (सी.एस.) (तृतीती विजेता)

Leave A Reply

Your email address will not be published.