सुपरटेक ईको विलेज टू के निवासियों ने प्रदर्शन कर बिल्डर के सामने रखी अपनी मांगे

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित सुपरटेक ईको विलेज टू के निवासियों ने अपनी मांगों को लेकर सुपरटेक मैनेजमेंट के सामने प्रदर्शन किया | दरसल ईको विलेज टू में सुरक्षा को लेकर यहां निवासियों में काफी ज्यादा रोष है | जिसको लेकर आज निवासियों ने सुपरटेक के मैनजमेंट के साथ बैठक की | इस दौरान मीटिंग में ईको विलेज टू किड रेजिडेंट एवं डायरेक्टर विकास कंसल और जीएम राजीव सिंह मौजूद रहे मीटिंग ईको विलेज टू के क्लब में हुई |

जहां निवेशकों ने मैनेजमेंट के सामने अपनी समस्याएं रखी और उनका समाधान करने के लिए मांग की|
साथ ही इस सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने सुपरटेक मैनेजमेंट से वार्तालाप में कहा कि बुनियादी समस्या नहीं होने के कारण दो साल से कई समस्याओं से जूझ रहे हैं| जिसका अभी तक सुपरटेक के मैनजमेंट द्धारा समाधान नहीं किया जा रहा है | निवेशकों ने मैनेजमेंट से कहा कि सोसायटी में दो साल हो गए लेकिन अभी तक भी सीसीटीवी और इंटरकॉम की सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई है | वही निवेशकों का कहना है कि सोसायटी में सिक्योरिटी को लेकर किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं की गई है जिससे हमेशा डर बना रहता है| वहीं बेसमेंट का भी बुरा हाल है और वहां से बदबू आती है जिस का मेंटेनेंस भी बिल्डर द्वारा नहीं कराया जा रहा है |
सुपरटेक के डायरेक्टर विकास कंसल ने निवासियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कर दिया जाएगा और कहा कि हर महीने सोसायटी की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा |
बता दें कि सुपरटेक के इको विलेज टू सोसायटी में पांच हजार फ्लैट हैं जिनमें करीब आठ सौ फ्लैट में लोग पिछले दो साल से पार्टी रह रहे हैं और वह लगातार अपनी समस्याओं को लेकर बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करते आ रहे हैं .


 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.