नोएडा में सभी आर.डब्लू.ए. फेडरेशन के सभी पदाधिकारी ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया

Galgotias Ad

नोएडा में सभी आर.डब्लू.ए. फेडरेशन के सभी पदाधिकारी ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया
कैलाश सभागार सै. 27 नोएडा में सभी आर.डब्लू.ए. फेडरेशन के सभी पदाधिकारी ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया। नोएडा के विधायक डा. महेश शर्मा ने अपने इस सभी अतिथियों का अभिनन्दन किया और कहा कि नोएडा की समस्याओं ( बिजली, पानी व सडक) को लेकर हम और आप अधिक चिंतिंत रहते है परन्तु नोएडा प्राधिकरण को नोएडा के ष्शहर की समस्याओं को लेकर कोई भी चिंता नही है। आज नोएडा के प्रतिनिधियों को प्राधिकरण में नोएडा के विकास कार्यो में नोएडा की मींिटंग में हिस्सेदारी होनी चाहिए। जिससे की अपने अपने क्षेत्र का विकास कराने में सहायता मिलेगी और प्राधिकरण के तुगलकी फरमान में कही न कही अंकुश लगेगा। हम चाहते है कि आर.डब्लू.ए. के अध्यक्ष को पाषर्दो की तरह अधिकार मिलना चाहिए। इस नोएडा के विकास में हम और आप एकजुट होकर भागीदार बनें और अपनी मांगों को लेकर प्रशासन व प्रदेश सरकार पर अपना पूर्व दबाव बनायें। आप सभी के माध्यम से मिलने वाली समस्याओं को नोएडा प्राधिकरण के द्वारा हल किये जाने पर उन सभी समस्याओं को विधानसभा के पटल पर उठाया जायेगा और जरूरत पड़ने पर जन आंदोलन भी किया जायेगा।
नोएडा को फ्री होल्ड़ करने के लिए विधानसभा में मेरे द्वारा प्रथम सत्र में ही मुद्दा उठाया गया था। नौएडा को दिल्ली के तर्ज पर भी इसको भी फ्री होल्ड किया जाय। इस क्षेत्र में नयी उद्योग नीति को लेकर बेरोजगार को रोजगार दिलाया जायेगा।
नोएडा के विधायक डा. महेश शर्मा ने कहा कि आप सबका प्यार और स्नहे सदैव मुझको मिलता रहा है और आगे भी आने वाले लोकसभा चुनाव में आपका स्नेह और प्यार पूर्व की भांति मिलता रहेगा।
फोनरवा के अध्यक्ष श्री एन. पी. सिंह ने नोएडा को फ्री होल्ड़, डीएनडी को फ्री टोल व नोएडा के विभिन्न समस्याओं को क्षेत्रीष् विधायक डा. महेश शर्मा से अवगत कराया और उन्होनें कहा कि हम हर समय हर सम्भव क्षेत्रीय विधायक डा. महेश शर्मा के माध्यम से यहां की समस्याओं को निजात दिलाने के लिए तैयार रहेंगें।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता फोनरवा के अध्यक्ष श्री एन.पी. सिंह ने की। मंचासीन फोनरवा महासचिव श्री राजेन्द्र शुक्ला, श्री पी0 एस जैन0, श्री सी. एल. वासन, श्री ए. एन. धवन, श्री के.के. गौतम, श्रीमती अरूना अरोडा, श्री वी.सी. सिंघल, डा. ए.के. अग्रवाल, श्रीमती कामिनी भसिन उपस्थित रहें। आर0 डब्लू ए0 के समस्त पदाधिकारी जेसै:7 के एम एस नम्बीयार, सै 11, मधुसुदन नायर, सै. 12, वैनू गोपाल, सै. 31, आर. एस. तिवारी, सै. 26, के. सी. मैथ्यू, सै. 25, पवन सिंन्हा , सै0 82, पी.एन. कौशल, सै. 105, आर.के. शर्मा, सै. 71, के. एल. वैद, सै0 17, रवि वर्मा, सै. 49, दुर्गा प्रसाद, सै. 22, एस.के. जयसवाल, सै. 55, एल. आर अटल, सै. 19, श्री टी0 एन0 श्रीवास्तव, सै. 34, के के जालंधर सै. 53, अम्बरीश त्यागी सै. 52, जी0 पी. गुप्ता, सै. 26, ज्ञानेन्द्र शर्मा सै. 46, आलोक वर्माष् सै. 44, सिखरी लाल शर्मा, सै.20, एम. एस. वर्मा सै. 50, सत्यपाल खुराना, सै. 21, डा. अन्जु पचैरी सै. 36, श्री बी.एम भारद्वाज, सै. 15ए, श्री तेज सिंह , महर्षि नगर, डी0के0 सिंह सै 110, महबूब अली, सै027, सतपाल यादव सै. 71, अनुज गुप्ता सै. 11, गजेन्द्र कुमार सै. 93, बी.के तिवारी सै. 92ए, मुन्ना सिंह , सै. 40, अनिल प्रकाश, से. 51, आई. पी. गुलाटी, सै. 28, जे.के. गुप्ता,सै0 49, गिरीश कपूर सै. 48, संजीव श्रीवास्तव, सै. 51, पी. एस. राठौर, गरिमा विहार अध्यक्ष, श्री एसएस सेखावत, अध्यक्ष पार्क व्यू अपार्टमेन्ट, सै. 51, मनोज यादव अध्यक्ष सै. 105, सै. 35, सहित सुरेश कृष्णन, आर. सी. गुप्ता, संजय बाली, डा0 नरेन्द्र गुप्ता, उपस्थित रहें। मंच संचालन श्री सुरेश तिवारी के द्वारा किया गया। सुरेश तिवारी ने आये हुए सभी आर.डब्लू.ए., फोनरवा के पदाधिकारियों का स्वागत किया और कहा कि आगे भी हम डा0 महेश शर्मा से कंधा से कंधा मिलाकर चलेंगेें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.