2 साल से बीटा-1 के सामुदायिक केंद्र में नहीं आ रही है बिजली

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

Greater Noida (27/10/18) : ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-1 के सामुदायिक केंद्र में पिछले 2 सालों से बिजली नहीं आ रही है जिसको लेकर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एडवोकेट अरविन्द भाटी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीनियर इलेक्ट्रिकल मैनेजर को पत्र लिखकर इस समस्या के बारे में अवगत कराया है।

अरविन्द भाटी ने बताया कि करीब 2 साल पहले जब बीटा प्लाजा बन रहा था तो उसकी खुदाइ में सामुदायिक केंद्र का केबल कट गया था। तब से ही यहाँ पर बिजली की समस्या बनी हुई है। उन्होंने पहले भी इस समस्या के बारे में प्राधिकरण को अवगत कराया था लेकिन इसपर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने कहा कि बिजली न होने के कारण सामुदायिक केंद्र किसी काम का नहीं है। बिना बिजली के यहाँ पर किसी कार्यक्रम का आयोजन भी नहीं किया जा सकता। 2 सालों में यहाँ पर कोई भी गतिविधि नहीं की गई है। सभी सेक्टरवासी इस समस्या के चलते काफी परेशान है। बिजली न होने के कारण यहां पर आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जल्द से जल्द प्राधिकरण से इस समस्या को हल करने के लिए पत्र लिखा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.