जल आपूर्ति समस्या को लेकर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारीयों ने आरडब्लूए के साथ की बैठक

Rohit Sharma (Photo/Video) By Lokesh Goswami Ten News

Galgotias Ad

नोएडा सेक्टर 20 के सामुदायिक भवन मे जल आपूर्ति समस्या को लेकर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारीयों के साथ सभी आरडब्लूए के अध्यक्ष , पदाधिकारियों समेत निवासियों की बैठक की गई | आपको बता दे की इस बैठक मे नोएडा प्राधिकरण के परियोजना अभियंता ए के गोयल समेत अधिकारी और नोएडा के सेक्टर 11 12 15. 19. 20 21 26 27 30 34 35 36 51 52 53 आदि कई सेक्टर के प्रतिनिधि मौजुद रहे |

साथ ही इस बैठक मे उपस्थित सेक्टर 11 के आरडब्लूए अध्यक्ष सुरेश कृषनन ने सेक्टर मे हो रहे पानी की सप्लाई की दिक़्क़तों को बताया | वही सेक्टर 12 से आरडब्लूए अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला ने विगत तीन दिनों से पानी न मिलनेपर पानी के टैंकर से पानी लेने के लिए लोग लाईन लगाकर ले रहे है , जिसके बाद भी पानी की समस्या खत्म नहीं हो पा रही है | साथ ही उनका कहना है की इस सेक्टर में ज्यादा से ज्यादा पानी के टेंकर की संख्या बढ़ाई जाए | जिसको लेकर प्राधिकरण के अधिकारीयों के सामने रखा गया , लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है |

वही दूसरी तरफ सेक्टर 19 से आर सी गुप्ता द्वारा इस बैठक में कहा गया की इस सेक्टर में विगत एक माह से जल आपूर्ति की दिक़्क़त हो रही है | वही इस सेक्टर में सुबह आधे घंटे ही पानी मिल रहा है | जिसको लेकर लोग परेशान है , वही अधिकारी सुनते नही है |

साथ ही फोनरवा के अध्यक्ष एन पी सिह ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ जल्द ही बैठक कर समस्या उठाने को कहा | वही सुरेश तिवारी ने उपस्थित परियोजना अभियंता से सेकटरो मे हो रहे जल आपूर्ति की गुणवत्ता व नोएडा मे जगह जगह पानी माफ़ियों पर नकेल कसने जल दोहन पर रोक लगाने को कहा व लोगों ने यह भी कहा कि जब तक जल दोहन की रोक थाम पर नोएडा प्राधिकरण को युद्ध स्तर पर लगाना होगा , तभी समस्या का समाधान होगा |

वही परियोजना अभियंता ए के गोयल ने पानी की समस्या का जल्द ही समाधान करने को कहा पीई मुकेश जैन व बाबू लाल ने सेक्टर के लोगों से मिलकर व बैठक कर समस्या का समाधान होगा | वही सेक्टर 12 मे हो रहे पानी की समस्या को जल्द ही ठीक कर लिया जायेगा |

Leave A Reply

Your email address will not be published.