सुमित गुर्जर एन्काउंटर की जांच की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी ने परी चौक पर किया प्रदर्शन

Galgotias Ad
3 अक्टूबर की रात पुलिस इनकाउंटर में मारे गए सुमित गुर्जर के पक्ष में राजनैतिक हलकों में सरगर्मियां तेज होती जा रहीं हैं।  कल समाजवादी पार्टी की तरफ से आधिकारिक  तौर पर इस  मामले की सीबीआई जांच की मांग उठाई गई थी जिसका अखिलेश यादव ने  समर्थन किया था।
 इसी के पश्चात आज मध्याहन समाजवादी पार्टी की गौतम बुद्ध नगर इकाई ने परी चौक पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी पदाधिकारियों की मांग है की इस पुरे एनकाउंटर की निष्पक्ष रूप से सीबीआई द्वारा जाँच कराई जाए और सुमित गुर्जर के परिवार को मुआवजा मिले।

इस मौके पर सपा के जिला संगठन प्रभारी फ़क़ीर चंद नागर ने कहा, “भाजपा सरकार ने चुनाव से पहले अपराध पर लगाम की बात कही थी पर अब पुलिस खुद ही अपराधियों जैसा व्यवहार करने लगी है।  सुमित गुर्जर का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था फिर भी उसके ऊपर किस बुनियाद पर इनाम घोषित किया गया और उसे कैसे अगले ही दिन मार गिराया गया यह बेहद चिन्तनीय विषय है।  हम इस  मामले की उच्चस्तरीय जांच चाहते हैं। “
समाजवादी पार्टी ने कहा है की अगर जांच की मांग नहीं मानी गई तो यह आंदोलन अन्य जिलों तक भी फैलेगा।
इस मौके पर मुख्य रुप से राजकुमार भाटी, नरेन्द्र नागर, सुधीर भाटी, सुनील भाटी, उधम पण्डित, नवीन भाटी, कर्मवीर गुर्जर, रामटेक कटारिया, निशान्त नागर, चै0 हसरूद्दीन, सुभाष भाटी, सुमित बैसोया, इमरान मेवाती, अनूप तिवारी, ललित यादव, गजेन्द्र भाटी, अरविन्द, सतीश नागर, गिरिराज, सोनू नागर, नरेन्द्र भाटी, अमित रघुवंशी, अंकुर भाटी, उमेश विकल, नीतिश नागर, अंकुर भाटी, रोहित भाटी, राजेन्द्र छावड़ा, बलेश्वर बाल्मिकि आदि मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.