समसारा स्कूल में अर्थक्वेक इवेक्यूशन ड्रिल प्रोग्राम का हुआ आयोजन

Galgotias Ad

आज ग्रेटर नॉएडा के समसारा विद्यालय में भूकंप के दौरान बचाव के तरीके अपनाने से सम्बंधित एक ड्रिल का आयोजन किया गया | जिसमें डिजास्टर मैनेजमेंट सेल (Diaster management cell) के दो सदस्य श्री सुरेश यादव और श्री मुहम्मद खालिद शामिल हुए | उन्होंने समसारा विद्यालय में होने वाली इस ड्रिल की पूरी प्रक्रिया का निरिक्षण किया | यह ड्रिल  कक्षा छठी  से लेकर कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गयी |जिसमें विद्यार्थियों को  ऐसी परिस्थितियों से निपटने के तरीके  समझाए गए और प्रैक्टिकल तरीके से उसे अंजाम भी दिया गया | ड्रिल के दौरान टेबल के नीचे बैठ जाना या कमरे के कोनों में बैठने की महत्ता बताई गयी और बैठते समय सर को हाथों से ढकने का तरीका बताया गया जिसे विद्यार्थियों  ने बखूबी अंजाम दिया |इस ड्रिल के दौरान सभी विद्यार्थियों को समसारा विद्यालय के मैदान में इकठ्ठा किया गया सभी विद्यार्थियों व् स्टाफ के सदस्यों की हेड काउंटिंग ( HEAD COUNTING ) की गयी | श्री सुरेश यादव और श्री मुहम्मद खालिद जी ने  समसारा विद्यालय में आयोजित इस ड्रिल को सुनियोजित तरीके से अंजाम देने की अति सराहना की और विद्यार्थियों की धैर्यता की तारीफ की | समसारा विद्यालय के प्रबंधकीय अधिकारी ग्रुप कैप्टेन अनिल पाण्डेय जी के निरिक्षण में पूरी ड्रिल का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ | समसारा विद्यालय में  इस तरह की ड्रिल का समय – समय पर आयोजन  किया जाता है जिससे विद्यार्थी प्रत्येक परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे और ऐसी परिस्थिति में घबराये नहीं और अपने विश्वास पर अडिग रहे | समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय जी ने इस तरह  के आयोजन को अति महत्वपूर्ण माना और  इसका  गंभीरता से पालन करने की सलाह  दी |

Leave A Reply

Your email address will not be published.