सेक्टर 14ए आरडब्ल्यूए ने विधायक पंकज सिंह से की शाहदरा ड्रेन पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की मांग

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS

नोएडा – सालो से चली आ रही शाहदरा ड्रेन की समस्याएं को लेकर आज नोएडा के सैक्टर-14A में आरडब्ल्यूए के लोगों ने एक बैठक की जिसमें नोएडा के विधायक पंकज सिंह समेत नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व डीसीईओ, दिल्ली जल बोर्ड, पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण समेत तमाम बड़े अधिकारी शामिल रहे। इस बैठक में चर्चा करी गई हैं किन प्रकार सहादरा ड्रेन को साफ किया जाए क्योंकि नोएडा सैक्टर-14 और 15 के लोग लगातार इस समस्या से परेशान है। शाहदरा ड्रेन में हो रही गंदगी से नोएडा सेक्टर वासी लगातार परेशान है जिसको लेकर उन्होंने कई बार शिकायते भी की है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं इसी के चलते आज सैक्टर14 व 15 आरडब्ल्यूए के लोगों ने एक बैठक की जिसमें नोएडा विधायक समेत तमाम बडे अधिकारी शामिल रहे हैं। इस बैठक में यह तय किया गया हैं कि किस प्रकार शाहदरा ड्रेन को डायवर्ट किया जाए और उसका पोल्यूशन कम किया जाए। वहीं , आरडब्ल्यूए के लोगों का कहना है कि यह दिल्ली जल बोर्ड की करनी उन्हें भूगतनी पड़ रही हैं। क्योंकि दिल्ली जल बोर्ड ने 9 मिलियन गेलर लीटरर्स के लिए प्लांट बनाया है जोकि 69 मिलियन का होना चाहिए था। और आपको बता दें कि सहादरा ड्रेन का यह मसला सुप्रीम कोर्ट में 22 साल से चल रहा हैं। जिसकी कड़ी पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण के चेयरमेन भूरे लाल के पास हैं और जिसका अभी तक समाधान नहीं निकला हैं।क्योंकि दिल्ली जल बोर्ड यह समस्या है जिसे नोएडा वासी झेल रहे हैं। इसी को लेकर आज आरडब्लयूए के लोगों ने यह बैठक की हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.