कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गाँधी की ताजपोशी को लेकर दी बधाई , विरोधियों पर कसा तंज

ROHIT SHARMA / LOKESH GOSWAMI/ SAURABH SHRIVASTAV

Galgotias Ad

NEW DELHI : राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र का पहला सेट भरा उसके बाद ही कांग्रेस के नेताओ ने राहुल गाँधी को बधाई देने शुरू कर दी | आपको बता दे की कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस की कमान अपने हाथ में लेने के लिए राहुल गांधी को बधाई दी साथ ही विरोधियों पर निशाना भी साधा | पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राहुल गांधी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमने नॉमिनेशन फाइल कर दिया है|  लोगों की सेवा करने की  एक और कदम है|

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने अध्यक्ष पद की भूमिका शानदार तरीके से निभाई है |  अब राहुल भी उसी को आगे बढ़ाएंगे, राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस आगे बढ़ेगी | वही इस नामांकन कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि सर्वसम्मति से राहुल को अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव पास हुए हैं|  कांग्रेस हमेशा सोच समझकर निर्णय करती है|  उन्होंने कहा कि ये फैसला हमने चार साल पहले ही कर लिया था |  जब जयपुर में उन्हें उपाध्यक्ष चुना गया था | कांग्रेस एकजुट होकर राहुल गांधी के साथ खड़ी है |

राहुल गांधी की ताजपोशी की तैयारियों के बीच एक दूसरे पर तंज कसने का दौर हुआ शुरू
वही दूसरी तरफ बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपने अंदाज में राहुल गांधी को ‘बब्बर शेर’ बताते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘100 भेड़ों के आगे एक शेर लगाओ तो भेड़ भी शेर हो जाती हैं और 100 शेरों के आगे एक भेड़ लगा तो शेर ढेर हो जाते हैं। यहां शेर नहीं बब्बर शेर है।’
Leave A Reply

Your email address will not be published.