भूमाफियां की बसाई झुग्गियाँ अब बनने लगी हैं असामाजिक तत्वों का अड्डा

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA

ASHISH KEDIA

NOIDA: यूपी में कितने सरकार आयी और चली गई लेकिन आज तक भूमाफिया पर लगाम लगाने में नाकामयाब रही है | आखिर क्या सरकार भूमाफियों के सामने क्यों झुक जाती है | यूपी के हाईटेक जिला गौतमबुद्ध नगर में अवैध कब्जा फैलता जा रहा है | आपको बता दे की गौतमबुद्ध नगर एक ऐसा जिला है जो प्रदेश को सबसे ज्यादा राजस्व देता है | वही काफी सालो से भूमाफियों का जाल फैलता जा रहा  लेकिन प्रसाशन कुछ नहीं कर पा रहा है | गौतमबुद्ध नगर में बेशकीमती सरकारी जमीन हड़पने के लिए शहरों में बसी झुग्गी अपराधियों का गढ़ बन चुकी है। भूमाफिया ने अधिकारियों के संरक्षण में जमीनों पर अवैध कब्जा कर झुग्गियों को बसाया। देखते ही देखते नोएडा, ग्रेटर नोएडा में अवैध झुग्गियों की बस्ती तैयार हो गई। रोजी-रोटी की तलाश में आने वालों के साथ अपराधी भी इनमें पनाह लेने लगे। शहर में बसी झुग्गियों सुरक्षा के लिए खतरा बन चुकी है। इन झुग्गियों में अपराधियों ने पनाह ले रखी है। साथ ही कुछ दिन पहले नोएडा के सेक्टर 78 में स्थित महागुन सोसाइटी में हुई घटना देखने को मिली थी | वही दूसरी तरफ अपराध को अंजाम देकर अपराधी झुग्गियों की भूल भुल्लैया में गुम हो जाते हैं। पुलिस के लिए झुग्गियों में उनके ठिकाने तक पहुंचना आसान नहीं है। झुग्गियों में रहने वालों का पुलिस सत्यापन तक कराने में नाकाम है। वही दूसरी तरफ शहरों में रोजी-रोटी की तलाश में आने वाले कम किराए के लालच में झुग्गियों में बसते गए। झुग्गियों ने रहने वालों ने सेक्टरों में ही अपने लिए रोजी-रोटी का ठिकाना तलाश लिया। हालात यह हो गए हैं कि प्रशासन को सरकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए गांवों में सरकारी जमीन का टोटा पड़ चुका है। गांवों में आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्कूल तक के लिए जमीन मयस्सर नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.