नोएडा : महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पाया आशीर्वाद

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS ( 14/02/18)

नॉएडा : दिल्ली एनसीआर के साथ नॉएडा शहर में पूजा अर्चना के साथ महाशिवरात्रि मनाई जा रही है। शहर में तड़के 5 बजे से ही मंदिरो में बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठा। दो दिन महाशिवरात्रि होने के कारण मंगलवार को भी श्रद्धालुओं ने मंदिरो में जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाया। शहर के मंदिरों को लाइट व फूलों से भव्य तरीके सजाया गया है। इस अवसर पर कई जगह शिव पाठ तो कहीं भजन-कीर्तन किया गया। नॉएडा शहर में सेक्टर-2 के लाल मंदिर, सेक्टर-22 के प्राचीन शिव मंदिर, सेक्टर-61 के साईं करुणा धाम मंदिर, सेक्टर-56 के लक्ष्मी नारायण मंदिर, सेक्टर-19 के सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-100 के वोडा महादेव के सहित अन्य मंदिरों में भी भक्तों का हुजूम उमड़ा। सेक्टर-100 के वोडा महादेव मंदिर में भक्तों ने महादेव का गंगाजल और दूध से स्नान कराया।

सेक्टर 19 के सनातन धर्म मंदिर कमेटी के कोष अध्यक्ष राम कुमार शर्मा ने बताया कि त्रयोदशी का जल मंगलवार से तड़के 4:20 बजे से चढ़ना शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं ने दूध, जल, बेलपत्र अर्पित कर भोलेनाथ की पूजा की। आज सुबहे से भी मंदिर के आंगन में भक्तो का जनसैलाब उमड़ा हुआ है ,आगे बताया की सनातन धर्म मंदिर काफी पुराना है। साथ ही भक्तो का काफी आरसे मंदिर में काफी आस्था और विश्वास का प्रतीक रहा है। सुरक्षा की दीर्ष्टि से मंदिर के अंदर और बहार सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए है पुलिस बल भी तैनात किया गया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.