हौसला फाइट अगेंस्ट कैंसर ” द्वारा स्नेह फाउंडेशन फैलाएगा कैंसर जागरूकता

Galgotias Ad

Lokesh Goswami |Rohit Sharma 

राष्ट्रीय स्तर की गैर सरकारी संगठन ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम “हौसला फाइट अगेंस्ट कैंसर” 2 सितंबर 2017 को दिल्ली के केदारनाथ साहनी सभागार मिंटो रोड में आयोजित करने जा रही है | इस आगामी कार्यक्रम की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए इस प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया | साथ ही ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन के अध्यक्ष स्नेहा राउत्रे ने बताया कि हौसला फाइट अगेंस्ट कैंसर 2017 कार्यक्रम में 900 से ज्यादा कैंसर सर्वाइकल कैंसर , मरीज, डॉक्टर और विभिन्न क्षेत्र के लोग भाग लेंगे | इस कार्यक्रम में कैंसर के प्रति समाज के लोगों को जागरुक करेंगे | उन्होंने प्रेसवार्ता में बताया की ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन ने एक कैंसर मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया | जिसका लॉन्चिंग सुप्रसिद्ध अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने किया था | यह गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है | जिसके माध्यम से देश के लोग चैटिंग के माध्यम से कैंसर के बारे में जानकारी और बचाव से संबंधित जानकारी डॉक्टर से ले सकते हैं |

वहीं अभिनेत्री मनीषा कोईराला का कहना है की हौसला फाइट अगेंस्ट कैंसर का कार्यक्रम देश में होना बहुत जरूरी है | इस कार्यक्रम से लोग कैंसर के बारे में जागरूक होंगे | देश में छोटे से बड़ो में कैंसर की शिकयत बढ़ती जा रही है | जिसको लेकर हम सबको जागरूक होने की जरूरत है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.