प्रसिद्ध विद्धान सोहन सिंह को गुरूद्वारा कमेटी ने किया सम्मानित

Galgotias Ad

  दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जी.के. ने आज सिख धर्म की अन्य धर्मो के मुकाबले पिछले लगभग 14 सालों से खोज कर रहे प्रसिद्ध साहित्यकार एवं विद्धान सोहन सिंह को कमेटी के धर्म प्रचार प्रमुख परमजीत सिंह राणा की प्रेरणा के बाद अमृत छक कर कमेटी कार्यालय आने पर पगड़ी भेंट कर सम्मानित करने के दौरान खुशी जताते हुए अन्य विद्धानो से भी अमृत छक कर रहित धारण करने की विनती की। यहां यह वर्णनयोग है कि सोहन सिंह ने अपनी पुस्तक सच पुराना हावे नाही और गुरबाणी एवं साईंस के द्वारा सिख धर्म के सिद्धांतो से वैज्ञानिक तरीके एवं गहरी खोज के बाद पाठको को परिचित कराने के दौरान ही राणा ने उन्हें अमृत छकने की अपील की थी। इस अवसर पर दिल्ली कमेटी के उपाध्यक्ष तनवंत सिंह सदस्य हरविन्दर सिंह के.पी., कुलवंत सिंह बाठ, गुरदेव सिंह भोला और रविन्दर सिंह लवली भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.