नोएडा में स्पार्क मिंडा अशोक मिंडा ग्रुप ने विकलांगों के लिए आयोजित किया आर्टिफिशियल लिंब फिटमेंट कैंप

Galgotias Ad

Lokesh Goswami (Photo/Video) Jitendrapal Ten News Noida :

अशोक मिण्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि आर्टिफिशियल लिंब फिटमेंट कैंप का आयोजन किया गया। 12 दिवसीय कैंप के दौरान 1000 से ज्यादा विकलांग मरीजों का इलाज किया जाएगा

शिविर का आयोजन 13 दिसंबर से 24 दिसंबर 2017 के बीच भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (जयपुर फुट) के सहयोग से किया जा रहा है शिविर के दौरान मरीजो की जरूरतों को अनुसार उन्हें हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जैसे लिंब फिटमेंट कैलिपर फिटमेट वॉकर एल्बो क्रंच ट्राई साइकिल और व्हीलचेयर इत्यादि। स्पार्क मिंडा नोएडा से लेकर इंडोनेशिया तक इस तरह की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों के आयोजन में सक्रिय रहा है जिनके माध्यम से पिछले 2 साल में 1683 मरीज लाभाविंत हुए है

सक्षम के तहत समूह विकलांगों को शुलभ एवं सहायक तकनीकों के बारे में प्रशिक्षण प्रदान कराता है उन्हें नौकरी के लिए कौशल प्रशिक्षण प्रदान कराता है उन्हें जीवन कौशल के लिए 5s में प्रशिक्षण देता है विकलांगों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाना उनका मुख्य उद्देश्य है
आर्टिफिशियल लिंब फिटमेंट कैंप प्रोग्राम के उद्घाटन पर ग्रुप सीईओ श्री अशोक मिण्डा ने कहा कि प्रोजेक्ट समक्ष स्पार्क मिंडा अशोक मिंडा ग्रुप के लिए एक बड़ी उपलब्धि है हमें गर्व है कि हमारी इस पहल से 1500 सौ से ज्यादा लोग लाभान्वित हो चुके हैं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (जयपुर फुट) इस नेक कार्य के लिए हमारे सम्मानित साझेदार है। इनके सहयोग से हमारे इस विचार को साकार रूप मिला है

Leave A Reply

Your email address will not be published.