नॉएडा एसएसपी लव कुमार ने दिखाई यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी, नवंबर भर चलेगा यातायात माह

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS

शहर में सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमो के प्रति लोगों में जागरुकता लाना के लिए आज नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने यातायात महा नंवबर की शुरुआत करते हुए नोएडा कंट्रौल रुम सैक्टर-14A से यातायात जागरुकता रैली निकाली जिसको जिले के एसएसपी लव कुमार ने हर झंडी दिखाई। साथ ही एक कार्यक्रम भी रखा जिसमें ट्रैफिक कर्मा व मार्सल के साथ साथ एनसीसी के लोग व नोएडा के सामाज सेवी और कुछ स्कूल के बच्चे भी शामिल रहे। इस रैली के तहत लोगों को यातायात नियमो के प्रति जागरुक किया जाएगा। आपको बता दें कि नोएडा ट्रैफिक पुलिस हर साल नंवबर के महिने को यातायात महा के रुप में मनाती हैं।

इसमें पूरे नंवबर के महिने ट्रैफिक पुलिस के कर्मी लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमो के लिए जागरुक करते हैं। और इस काम के लिए एक जागरुकता रैली भी निकाली है जो अलग अलग जगहो पर जाकर लोगों को यातायात नियमो के प्रति जागरुक करेंगी। वहीं जब हमने इस रैली के बार में जिले के एसएसपी लव कुमार से पुछा तो उन्होंने बताया नोएडा ट्रैफिक पुसि नंवबर के महिने को यातायात महा के रुप मे हर साल मनाते हैं और इस पूरे महा वह एक यातायात जागरुकता रैली के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हैं। इस रैली में ट्रैफिक कर्मियों बाइक और पीसीआर से शहर में अलग अलग जगह जैसे स्कूल, बाजार व अन्य जगह जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरुक करेंगे। और इस पूरे महिने को ट्रैफिक विभाग यातायात महा के रुप में मनाएगा जिसकी शुरुआत आज हो चुकी हैं। इस रैली में 100 से 150 ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल, मार्सल शामिल है जो ट्रैफिक पुलिस की बाइक और पीसीआर से शहर में घुम कर जागरुकता फैलाएगी के यातायात नियमो का किस प्रकार पालान करना चाहिए और नियमो के पालान न करने से उन्हें किस प्रकार का नुकसान हो सकता हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.