दादरी में अन्ना हज़ारे ने की जनसभा, नएआंदोलन की शुरुआत का बिगुल फूंका

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS ( 11/02/2018)

समय समय पर उत्तर प्रदेश मे भी हर सरकार ने किसानों के साथ छल ही किया है लेकिन अब किसान चुप नही बैठेगा । इस मौके पर किसानों के नेता एवं समाजसेवक सुनील फौजी ने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई को हम अन्ना हजारे के जन आंदोलन के साथ मिलकर लड़ेंगे , और हमे पूरा विश्वास है कि दिल्ली के जंतर मंतर पर 23 मार्च को उत्तर प्रदेश के किसान इस जन आंदोलन को देश का विशाल आंदोलन का रूप लेगा । और केंद्र सरकार के साथ सूबे की सरकार को भी झुकने को मजबूर कर देंगे ।

किसानों की हक लड़ाई से सूबे की योगी सरकार पूरी तरह से डरी हुई है । किसानों के समर्थन में आये वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे को पुलिस प्रशसन के जरिये रोकने की कोशिश की , साथ ही इस जनसभा को कानूनी दांवपेंच के जरिये स्थगित करने की कोशिश की गई । लेकिन हमने भी ठान लिया था कि किसानों के हक लड़ाई के लिए जरूर लडेंगे । और आज पुलिस प्रशासन के सामने इस ही जन सभा को आयोजित कराया गया । इस जनसभा में आये किसानों ने एक आस जागी है कुछ किसानों ने बात करते हुए कहा कि अन्ना हजारे जी ने किसानों की हक की लड़ाई में अपना समर्थन दिया है । हमे पूरा विश्वास है हमे हमारा हक जरूर मिल जाएगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.