प्रधानमंत्री मोदी ने दिया राष्ट्रवादी सोच को बढ़ावा, समय पर आते हैं सरकारी अफसर : ठाकुर धीरेन्द्र सिंह जेवर विधायक @DhirendraGBN

Galgotias Ad

Ashish Kedia Ten News

ROHIT SHARMA , Ten News

जेवर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह जी किसान आंदोलन से शुरुआती तौर से जुड़े हुए हैं | वही  किसानों के लिए हमेशा से संघर्षरत ठाकुर धीरेंद्र सिंह इलाके के तेजतर्रार और  धाकड़ नेता माने जाते हैं | 2017 विधानसभा चुनाव में ठाकुर धीरेंद्र ने बसपा  से 3 बार विधायक रहे और बसपा सरकार में मंत्री रह चुके वेदराम भाटी जी को 20,000 से ज्यादा मतों से हराकर जेवर विधानसभा सीट भाजपा के खाते में जुड़ी थी |

आपके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि ​क्या है 

 

मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है की मेरा राजनैतिक रूप से एक विधायक बनना ही सबसे बड़ी उपलब्धि है । जेवर विधानसभा की जनता का प्यार और जनता सम्मान मुझे बहुत ज्यादा मिला है । वही   जेवर विधानसभा की जनता से जुडी हुई समस्याओ का समाधान कराने का मुझे  मौका मिला है  । जेवर विधानसभा  सीट मुझे जनता ने अच्छे मतो से विजेता बनाया है  वही जनता ने मुझे सेवा करने का मौका दिया । में हेमशा आज भी जनता के साथ हर समय खड़ा रहा हूँ । आज मैं विधानसभा में पहुंचकर इस प्रदेश के और इस क्षेत्र की समस्याओं को  प्रमुखता से उठा सकता हूं

 

 

चुनॉतीयां क्या क्या रही जीवन में 

 

पिछले चुनाव में मुझे पैसे की दिक्कत हुई थी, चुनाव मैं पिछला भी नहीं हारता लेकिन संसाधनों की कमी का बेहद प्रतिकूल प्रभाव परिणामों पर रहा |  मैं उन सारी चीजों से दूर रहा जो हथकंडे आजकल के कई उम्मीदवार अपनाते हैं इसलिए मैं जीतते-जीतते  भी रह गया

 

 

 

आपके जीवन का सक्सेस मंत्र क्या है  

 

मेरे जीवन का सक्सेस मंत्र है की कर्म करना सही लोगों की मदद करना और जनता की सेवा में लगे रहना मैं हमेशा प्रयास करता हूं कि कभी भी किसी गलत व्यक्ति या काम की सिफारिश ना करूं | वही दूसरी तरफ अगर आप ईमानदारी और मेहनत से कोई काम  करते हैं तो भले ही देर लगे लेकिन सफलता जरूर मिलती है मैने भी यही  कोशिश  की है की बिना बेईमानी के काम को किया और पूरी मेहनत के साथ किया। 

 

 

आपका रोल माडल कौन कौन है जीवन में 

 

मेरे जीवन का रोल मॉडल स्वामी विवेकानंद है उन्होंने भारत की संस्कृति और विरासत को पूरे विश्व में मान सम्मान दिलाने के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया  ऐसे महानुभाव को ही मैं अपने जीवन का रोल मॉडल मानता हूं

 

 

क्या आप भगवान पर भरोसा करते है 

 

मैं भगवान में पूर्णता विश्वास रखता हूं और गौतम बुद्ध को अपना आदर्श मानता हूं | उन्होंने विश्व को शांति का संदेश एक ऐसे समय पर दिया था जब लोग सभ्यता से रहना भी नहीं जानते थे उनके आदर्श पर दिखाए गए मार्ग पर चलकर हम देश और दुनिया को बहुत बेहतर बना सकते हैं

 

कौन सी किताबो का आपके जीवन पर प्रभाव पड़ा  

 

मुझे रामायण और महाभारत में विशेषकर रुचि रही है इन दोनों पुस्तकों में ज्ञान और समाज को लेकर बेहद रुचि कर बातें लिखी हुई है |  मेरा मानना है सबको ऐसी पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए और उनके महान विचारों को अपने जीवन में उतारना चाहिए

 

आपको कौन सी फिल्मे , कलाकार पसंद है  

 

मुझे फिल्मे देखने का काफी शौक है  वही सबसे ज्यादा मुझे पुरानी फिल्मे पसंद है  अगर में कलाकार की बात करू तो अमिताभ बच्चन मेरे पसंदीदा कलाकार हैं वही शोले फिल्म  को मैंने कई बार देखा है 

 

 

किस प्रकार के संगीत या कला में आप रूचि रखते है 

 

शास्त्रीय संगीत में मेरी गहन रुचि है और साथ में मुझे स्वरों का भी थोड़ा बहुत ज्ञान है | इसी तरह का भारतीय संगीत मुझे विशेषकर प्रिय है

 

 

आपको कौन से खेलो में रूचि है और कौन सा खिलाडी पसंद है 

 

खेल जगत की बात करे तो  मुझे काफी ज्यादा खेलो में रूचि रही है । मेने बचपन में क्रिकेट खेला है वही दूसरी तरफ मेरे मनपसंद क्रिकेटर सुनील गावस्कर और विवियन रिचर्ड्स है

 

 

मोदी जी के कार्यशैली से कितना संतुष्ट हैं 


 

उनकी कार्यशैली और क्षमता का मै बेहद कायल हूं जब से वह देश के प्रधानमंत्री बने हैं सभी अवसर और अधिकारी समय से कार्यालय पर आने लगे हैं और उन्होंने देश में एक राष्ट्रवादी सोच का विकास किया है | आज लोग देश के बारे में सोचते हैं और इस नाते मुझे पूरी उम्मीद है कि यह देश बहुत जल्दी विकास करेगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.