रबूपुरा कस्बे में बिजली विभाग के करोड़ो बकाया, उच्चाधिकारियों ने दिए वसूली के सख़्त निर्देश

Rohit Sharma

Galgotias Ad

 

Greater Noida (11/23/2018) : रबूपुरा कस्बे में बिजली विभाग के करोड़ो बकाया, उच्चाधिकारियों ने दिए वसूली के सख़्त निर्देशजिला गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा कस्बे में बिजली विभाग को करोड़ो रूपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है | आपको बता दे की रबूपुरा कस्बा में तीन हज़ार उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का 12 करोड़ से अधिक का बिल बकाया है | साथ ही बिजली विभाग द्वारा नोटिस भेजने पर भी बकायेदारों ने बिजली का बिल नहीं जमा करवाया है | जिसके कारण रबूपुरा कस्बे में राजस्व वूसली करने में दिक्कतें आ रही है |

वही इस मामले में बिजली विभाग के उच्चाधिकारी ने स्थानीय कर्मचारियों को जमकर फटकार लगायी | साथ ही अधिकारीयों ने स्थानीय कर्मचारियों को जल्द से जल्द बकाया धनराशि वसूलने के सख्त निर्देश दिए | वही दूसरी तरफ उच्चाधिकारियों के आदेश पर रबूपुरा विद्युत विभाग बहुत जल्द बिजली का बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं से वसूली करने के लिए रिकवरी (आरसी ) जारी करेगा |

तीन हज़ार उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का 12 करोड़ से अधिक का बिल बकाया को लेकर रबूपुरा विद्युत उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर (राजस्व ) सतेंद्र प्रताप सिंह का कहना है की अकेले रबूपुरा कस्बे में करीब 3 हज़ार उपभोक्ताओं पर विभाग का 12 करोड़ से ज्यादा बिजली बिल बकाया है | जिसको लेकर बिजली विभाग द्वारा इन बकायेदारों को नोटिस भी भेजा गया , लेकिन आज तक उन्होंने बिल जमा नहीं करवाया | वही आरसी जारी होने के बाद तहसील प्रशासन नियमानुसार उपभोक्ताओं से बिजली विभाग की बकाया धनराशि की वसूली करने की कार्यवाही करेगा |

खासबात यह है की इतना बकाया बिल होने के बावजूद घरो में बिजली चल रही है , लेकिन दूसरी तरफ देखा जाए तो 1 महीने से ज्यादा बिजली बिल बकाया होने पर घरो का बिजली का कनेक्शन काट दिया जाता है | | जिससे साफ जाहिर होता है की राजस्व को नुकसान कराने के पीछे बिजली विभाग के अधिकारीयों की भी लापरवाही है | अब देखने वाली बात होगी की आरसी जारी होने के बाद कितना बिजली का बिल जमा होता है। या फिर यूँ ही जोड़-तोड़ से पहले की तरह बकायदारों के घरों में बिजली चलती रहेगी , यह आना वाला समय बताएगा |

Leave A Reply

Your email address will not be published.