तिब्बत प्रशाशन ने शुरू किया धन्यवाद भारत 2018 कैंपेन, चाइना के बढ़ते कदम पर जताई चिंता

Lokesh Goswami Ten News Delhi :

Galgotias Ad

आज दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि तिब्बत प्रशासन के अध्यक्ष डॉ लोबसांग सांगेय ने कहा की आज चायना जिस तरह से अपनी सीमाओं से आगे बढ़ रहा है वो चिंताजनक बात है भारत सरकार को इस और ज्यादा सजग होने की जरुरत है|

भारत में दलाई लामा और तिब्बतियों के 60 साल पूरे हो रहे है। तिब्बतियों के लिए ये एक खास पल है जब चायना ने तिब्बत को अपने अधीन कर लिया तो उसके बाद से दलाई लामा तिब्बत से निर्वासित हो गए उस बात को 2018 में पुरे 60 साल हो जायेंगे।
इसी के चलते केंद्रीय तिब्बत प्रशासन की और से “थेंक यु इंडिया 2018” अभियान की शुरुआत की जा रही है जिसमे सभी तिब्बती भारत सरकार का इन लोगो को शरण देने के लिए धन्यवाद करेंगे इस मौके पर अलग अलग कार्यक्रम किये जायेंगे। जिसमे 1 अप्रेल को त्यागराज स्टेडियम में एक उच्च स्तरीय सार्वजनिक समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसमे दलाई लामा सहित देश के कई बड़े नेता शिरकत कर सकते है। .इसके अलावा प्रे फॉर इंडिया,टुवर्ड्स ए ग्रीन इंडिया अभियान,टुवर्ड्स अ हेल्दी इंडिया कार्यक्रम ,फीड द हंगरी,क्लीन इंडिया,कवर द कोल्ड जैसे कार्यक्रम शामिल है।
इन कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए केंद्रीय तिब्बत प्रशासन के अध्यक्ष डॉ लोबसांग सांगेय ने कहा की आज चायना जिस तरह से अपनी सीमाओं से आगे बढ़ रहा है वो चिंताजनक बात है भारत सरकार को इस और ज्यादा सजग होने की जरुरत है

Leave A Reply

Your email address will not be published.