नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास देर रात हादसा, दो की मौत

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA

नोएडा के एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर हादसा देखने मिला है। . आप को बता दे की नोएडा  के सेक्टर 39 थाना इलाके के  एक्सप्रेस वे पर ग्रेटर नोएडा  से नॉएडा की तरफ आने वाले मार्ग पर महामाया फ्लाई ओवर के पास टाटा 407 गाड़ी के टायर में पिचर होने की वजह से हाई वे के किनारे में खड़ी गाड़ियों में जाकर टकरा गयी। .

जिसमे 2 लोगो की मौत हो गयी वही 1 आदमी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के नॉएडा के जिला हॉस्पिटल के द्वारा दिल्ली रेफेर कर दिया गया है। .. वही हादसे के बाद ग्रेटर नॉएडा से नॉएडा जाने वाले मार्ग पर लम्बा जाम लग गया। . नॉएडा के एक्सप्रेस वे पर बिखरे हुए आलू और सेकड़ो की संख्या में खड़ी हुई पुलिस से आप खुद अंजादा लगा सकते है की यहाँ पर कोई हादसा हुआ है।  दरसल आलू से भरा हुआ ट्रैक ग्रेटर नॉएडा के दनकौर से दिल्ली की तरफ जा रहा है तभी नॉएडा के महामाया फ्लाई ओवर के पास आलू से भरा टाटा 407 पिंचर होने की वजह से बेकाबू हो गया और हाई वे के किनारे पर खड़े 2 अन्य टाटा 407 में जाकर भीड़ गया ,आप को बता दे की हादसा इतना भयानक था की हॉस्पिटल में ले जाते हुए 2 लोगो की मौत हो गयी जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पायी है। वही प्रदीप नाम के घायल युवक को  नॉएडा के जिला हॉस्पिटल से दिल्ली रेफेर कर दिया गया है। वही मोके पर खड़े लोगो की माने तो पिंचर होने की वजह से हादसा होना पाया गया है।  हादसे की बाद ग्रेटर नॉएडा से नॉएडा आने वाले मार्ग पर लम्बा जाम लग गया। जिसके बाद मोके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने जाम को सुचारू रूप से कराया।  वही घटना की जानकारी मिलने के मोके पर पहुंचे नॉएडा के सिटी मजिस्ट्रेट की माने तो आलू से भरे हुए ट्रक पिंचर हो गया था जिसके बाद बेकाबू होने की वजह हाई वे के किनारे में खड़े 2 वाहनों में टकर मार दी जिसमे 2 लोगो की मौत हो गयी है वही एक व्यक्ति घायल है जिसका इलाज दिल्ली में चल रहा है। .

Leave A Reply

Your email address will not be published.