केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने धर्मपरिवर्तन को बताया देश के लिए बड़ा खतरा

ROHIT SHARMA / LOKESH GOSWAMI

Galgotias Ad

NEW DELHI : धर्मांतरण को लेकर किए गए खुलासे पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा की यह देश के लिए बड़ा खतरा है | केरल में जो लव जिहाद की आड़ में आतंकवादी गतिविधियां चल रही हैं ये ‘गंभीर राष्ट्रीय समस्या’ हैं। इससे साफ हो गया है की वह आतंकवाद से सीधा-सीधा जुड़ा मामला है| उसको भी वोट बैंक की बलि चढ़ाया जा रहा है |

साथ ही रविशंकर प्रसाद का कहना है कि बीजेपी की हमेशा एक सोच रही है. अगर मर्जी से कोई भी किसी में आस्था रखना चाहता है तो रखे. उसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं है | लेकिन पैसे देकर दबाव में डराकर किसी लोभ में आस्था को बदला जाएगा तो वह दुर्भाग्यपूर्ण है |

उन्होंने कहा, “क्यों मैं विशेष रूप से आज भारत का पूरक हूं क्योंकि वे हुर्रियत और इसके विदेशी धन पर डंक करते थे। हुर्रियत से कोई भी इनकार नहीं करता है। दूसरा, असाधारण पहल है कि केरल में आतंकवादी तत्वों का पर्दाफाश किया जाए”। कांग्रेस को लक्षित करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, “हर दिन राहुल गांधी हरियाणा और केरल के मामले में चुप्पी रखते हैं। वही दूसरी तरफ रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा की राहुल इजी ऑफ़ बिज़नेस को कितना समझते है | राहुल स्वयं और उनकी पार्टी कर्रप्ट सिचुएशन में कम्फ़र्टेबल रहती है। इसलिए जीएसटी को वे गब्बर कहते है। राहुल तो खुद होमवर्क कम करते है लेकिन उनका स्पीच जो तैयार करते है उनके बारे में भी सोचना चाहिए |

Leave A Reply

Your email address will not be published.