उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की चौथी वर्षगांठ पर नोएडा में निकली जागरूकता रैली

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY-JITENDER PAL-TEN NEWS (15/12/17)

नॉएडा : उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के 4 साल पूरे होने पर गौतम बुद्ध नगर के डीएम ने हरी झंडी दिखा कर आज एक रैली का आयोजन किया जिसमें करीब 500 बच्चों ने बैनर व पोस्टर के द्वारा हिस्सा लिया। यह रैली सेक्टर 24 के एटीडीसी से आरंभ हुई और सेक्टर12 स्थित राजकीय इंटर कॉलेज पर समाप्त हुई।

इस रैली का उद्देश्य बेरोजगारों को रोजगार देना, रोजगार के लिए सक्षम करना, बेरोजगार लोगों को रोजगारों की जानकारी देना। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 1600 से अधिक परीक्षण केंद्र चला रहे हैं। 37 सेक्टरों के 569 पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है 14 से 35 आयु वर्ग के युवक युवतियों के लिए अपनी इच्छा से चयनित पाठ्यक्रम में निशुल्क पंजिकरण तथा प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध हैं और महिलाओं अनुसूचित जाति तथा दिव्यांगों को वरीयता दी जाती है। इनके साथ-साथ मूल पाठ्यक्रम के साथ ही सभी अभ्यर्थियों को व्यक्तित्व विकास अंग्रेजी बोलने उद्यमिता और कंप्यूटर की सामान्य जानकारी हेतु सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता हैं। भारत सरकार की संस्था एनसीवीटी व एनएसडीसी से सफल व्यक्तियों का मूल्यांकन एवं प्रमाणित किया जाता है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा पाठ्यक्रम उपलब्ध परियोजनाएं एग्रीकल्चर, ऑटोमेटिक, बैंकिंग एंड एकाउंटिंग ब्यूटी कल्चर, एंड हेयर ड्रेसिंग, कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फेब्रिकेशन, फैशन डिजाइनिंग, हेल्थ केयर आदि प्रकार के 37 तरीकों के प्रशिक्षण दिया जाता हैं। जिससे बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल सके और देश में बेरोजगारी घट सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.