ग्रेटर नोएडा कलेक्ट्रेट में महिला आयोग ने की जनसुनवाई, 18 प्रकरणों पर दिए दिशा निर्देश

Lokesh Goswami Ten News

Galgotias Ad

आज ग्रेनो के कलेक्ट्रेट में यूपी महिला आयोग कि अध्यक्ष बिमला बाथम ने अहम जनसुवाई की। बता दें कि समीक्षा बैठक के दौरान 18 प्रकरणों में महिला शिकायतों की सुनवाई की गई। साथ ही पुलिस और महिला कल्याण विभाग के अधिकारियों को प्रकरणों के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के दिए दिशा निर्देश ।

महिला आयोग कि अध्यक्ष बिमला बाथम ने बताया कि आयोग ने निर्णय लिया है कि महीने के पहले और तीसरे बुधवार को जनसुवाई करेंगे। यूपी के 75 जिलों में 25 सदस्य हैं और हर सदस्य को तीन-तीन जिले दिए हैं जहां पहले और तीसरे बुधवार को जनसुनवाई करते हैं। पूरे प्रदेश में जनसुनवाई चल रही है। महिलाओं से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और संतोष इस बात का है कि महिलाएं संतुष्ट होकर गई हैं।

महिलाओं में जागरुकता कि कमी पर उन्होंने कहा कि अभी उन्हें तीन महीने हुए हैं लेकिन काम किया जा रहा है। सभी पब्लिक जगह जैसे बस स्टाप, बसों के पीछे, हॉस्पिटल के पास होर्डिंग लगाकर महिलाओं को जागरुक किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.