UTTAR PRADESH BOARD TO BEGIN FROM MARCH 16, DM N P SINGH DIVIDES DISTRICT IN 25 SECTORS

Galgotias Ad

JITENDER PAL-TEN NEWS

नोएडा : 16 मार्च से शुरू होने जा रही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले को 25 सेक्टर में बांटा गया है। मजिस्ट्रेट परीक्षा के दौरान सेक्टर में गश्त करेंगे। नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाएगा। जिलाधिकारी एनपी ¨सह ने बृहस्पतिवार को बोर्ड परीक्षा की तैयारी की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए।
गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज के प्रेक्षागृह में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी एनपी ¨सह ने कहा कि जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं। प्रशासन किसी भी कीमत पर परीक्षाओं की शुचिता से समझौता नहीं करेगा। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। जिले को सेक्टर में बांटकर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। धारा 144 लागू की गई है। जिले के सभी 51 परीक्षा केंद्रों के आस पास मोबाइल फोन, फोटो स्टेट मशीन का प्रयोग प्रतिबंधित होगा। इस दायरे में किसी तरह की सभा, धरना प्रदर्शन पर रोक लागू कर दी गई है। नकल को रोकने के लिये पांच सचल दस्ते गठित किए गए हैं। परीक्षा के दौरान व्यापक स्तर पर भ्रमण करते नकल पर अंकुश लगाने एवं नकल की शिकायत मिलने पर उसके लिए दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। परीक्षा में व्यवधान रोकने के लिए सुरक्षा बल केंद्रों के आसपास तैनात रहेगा। जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान केंद्रों पर पुलिस बल की ड्यूटी लगाते समय यह भी निर्देशित किया जाए कि वह परीक्षा आरंभ होने से पूर्व केंद्रों पर उपस्थित हों। बैठक में एडीएम प्रशासन कुमार विनीत, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट शुभि काकन, उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार ¨सह, जेवर वीके श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक भीम ¨सह व केंद्र प्रभारी शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.