नोएडा : वेलेंटाइन डे पर प्रेमीजोड़ो ने खुलकर किया प्यार का इजहार

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS ( 14/02.18/)

नॉएडा : आज प्रेमी जोड़ो का खास त्योहार 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे शहर के पार्क से लेकर पब , रेस्तरां, व् बड़े बड़े होटल्स में मनाया जा रहा है। वेलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़ा एक दूसरे को गुलाब का फुल देकर अपने प्यार का इजहार करते नजर आये , इस बार बड़ा अच्छा संजोक है की इस बार महाशिवरात्रि व् वेलेंटाइन डे एक ही दिन के पड़े है। शहर में जहां एक तरफ मंदिरो में भगवान शिव के शिवलिंग पर जलभिषेक कर भक्तजन आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है , तो दूसरी तरफ प्रेमी जोड़े वेलेंटाइन डे पर प्रेमरूपी उपहार देकर अपने प्यार का इजहार कर रहे है। बताते की कुछ दिन पहले से ही इस गुलाबी मौसम के इस दिन को खास बनाने के लिए प्रेमी जोड़े कई तरह की योजनाएं बनाते हैं साथ ही इसका असर मार्किट व बाज़ारो में भी देखने को मिलता है, रेस्तरां और होटलों में भी इस दिन के लिए खास तैयारियों में लग जाते है ,

आज वेलेंटाइन डे के मौके पर लाल गुलाब, चॉकलेट और टेडी बियर की जमकर खरीदारी हो रही है जिसकी वजह से बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। हर ओर फूलों की महक और गुलदस्तों की रंगत से सजी दुकानें खरीदारों को अपनी ओर लुभा रही हैं। वेलेंटाइन डे पर सुर्ख लाल गुलाब के फूलों का विशेष महत्व है। इस बार भी वेलेंटाइन डे पर गुलाब की मांग में , 10 से 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। मांग बढ़ने से इसके दाम भी अधिक हो गए है। आज फूलो की दुकानों पर एक गुलाब की कीमत 30 से 50 रुपये के बीच है. लाल गुलाब को प्यार की निशानी कहा जाता है। इसलिए इस खास दिन आम दिनों के मुकाबले गुलाब के फूलों की कीमत भी बढ़ जाती है। फूलों के दुकानदार ने बताया कि बाजार में कई तरह के गुलाब और फूल हैं, लेकिन सबसे अधिक मांग लाल गुलाब की है। जीआईपी मॉल, होटल और रेस्तरां में इस दिन को विशेष बनाने के लिए कई तैयारियां की गई हैं। प्रेमी जोड़ों के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जीआईपी माल्स के वर्ल्ड वंडर में लवर पोंइट बनाया गया है जहा पर प्रेमी जोड़ो ने अलग अलग तरीके से फोटो सेशन भी कराया। इसकी खासियत यह है कि यहां फव्वारे के पास सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। साथ ही फूलों से एक पूरी जगह को सजाया गया है जहां प्रेमी युगल इस दिन को यादगार बनाने के लिए सेल्फी ले सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.