वैलेंटाइन्स डे को लेकर टेन न्यूज ने कि नोएडा वासियों से खास बातचीत, जानी क्या है उनकी तैयारियां।

Talib Khan/Rohit Sharma

Galgotias Ad

NOIDA, (14/2/2019): देश के युवाओ और उनकी प्रेमिका समेत सभी महिलाओं को एक दिन हमेशा याद रहता है, वो है आज का दिन | दरअसल प्रेमी, प्रेमिका और शादीशुदा महिलाएं 14 फरवरी को नहीं भूलते है, क्योकि आज का दिन सभी के लिए महत्वपूर्ण होता है |

आपको बता दे की आज 14 फरवरी है और ये वो दिन है जब दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में इसको वेलेंटाइन डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन का उन लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है जो किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं या किसी व्यक्ति विशेष को ये बताने की कोशिश करते हैं कि वो उससे कितना स्नेह करते हैं। वेलेंटाइन डे दुनिया के कई हिस्सों में मनाया जाता है।

खासबात यह है की फिलिपींस और यूरोप के कुछ देशों में इस मौके पर सामूहिक विवाह भी होते हैं। बहरहाल, भावनात्मक तौर पर एक रिश्ते की शुरुआत का दिन है वेलेंटाइन डे। इसे हर उम्र और हर आयुवर्ग के लोग सेलिब्रेट करते हैं।

वही आज वेलेंटाइन डे को लेकर टेन न्यूज़ ने युवाओं से खास बातचीत की | जिसमे सभी युवाओ से पूछा गया की आज वेलेंटाइन डे को आप अपने जीवन में कितना महत्वपूर्ण मानते है , साथ ही आज का दिन आप कैसे मना रहे है |

जिसको लेकर युवाओं ने अपनी अलग अलग राय दी, जिसमें से कुछ का कहना है की वेलेंटाइन डे के दिन आज वो अपने पति के साथ मॉल घूमने आए है, साथ ही जमकर खरीदारी भी की है | वही दूसरी तरफ प्रेमियों का कहना है की प्रेमिका के लिए एक स्पेशल तोहफा खरीदने मॉल में आए है, जिसको वो पसंद कर सके | साथ ही इस दिन बहुत से लोग अपने हमसफर के साथ सेल्फी लेते नज़र आए।

वही दूसरी तरफ आज एक चौकाने वाली बात लगी की दिल्ली एनसीआर के अंदर गुलाब का फूल इतना महँगा क्यों हो गया? आखिर बाद में पता चला की आज वेलेंटाइन डे है। तस्वीरों में आप देख सकते है की किस तरह गुलाब का फूल खरीदने के लिए टोकन लेने के लिए युवा लाइन में खड़े हुए है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.