गौतमबुद्ध नगर की एसटीएफ पुलिस और बदमाशों में बीच हुई मुठभेड़ , 25000 इनामी कुख्यात बदमाश इंद्रपाल ढ़ेर

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

(03/02/18) गौतमबुद्ध नगर :–

गौतम बुद्ध नगर की एसटीएफ पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई | आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के थाना जानसठ क्षेत्र में एसटीएफ टीम के साथ हुई एक साहसिक मुठभेड़ के दौरान 25000 इनामी कुख्यात बदमाश  इंद्रपाल की मौत हो गई |  दरअसल एसटीएफ , यूपी पुलिस  को इस कुख्यात बदमाश इंद्रपाल की  काफी दिनों से तलाश कर रही थी | वही जब  गौतम बुद्ध नगर की एसटीएफ पुलिस को सुचना मिली की  25000 इनामी कुख्यात बदमाश  इंद्रपाल और उसके साथी  मुजफ्फरनगर क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में पहुंचे है | तभी  गौतम बुद्ध नगर की एसटीएफ पुलिस मुजफ्फरनगर के थाना जानसठ क्षेत्र में पहुंची |

जिसके बाद  गौतम बुद्ध नगर की एसटीएफ पुलिस ने   25000 इनामी कुख्यात बदमाश  इंद्रपाल और उसके साथी को घेरना शुरू कर दिया | वही   25000 इनामी कुख्यात बदमाश  इंद्रपाल और उसके साथियों ने एसटीएफ पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी , जिसके बाद एसटीएफ पुलिस ने जवाबी फायरिंग शुरू करी जिसमे  25000 इनामी कुख्यात बदमाश  इंद्रपाल की मौत हो गयी | वही दूसरी तरफ  इस मुठभेड़ में एसटीएफ के एक उपनिरीक्षक को गोली लगी परंतु बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण वह अपने को सुरक्षित कर सके | साथ ही इस मामले में

एसटीएफ पुलिस के एसपी राजीव नारायण मिश्रा का कहना है की  25000 इनामी कुख्यात बदमाश  इंद्रपाल की तलाश में काफी दिनों से यूपी की पुलिस जुटी हुई थी | वही एसटीएफ को इस  25000 इनामी कुख्यात बदमाश  इंद्रपाल की सुचना   मुजफ्फरनगर के थाना जानसठ क्षेत्र में मिली , जिसमे एसटीएफ और  25000 इनामी कुख्यात बदमाश  इंद्रपाल और उसके साथी की बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी थी | जिसमे   25000 इनामी कुख्यात बदमाश  इंद्रपाल मारा गया वही उसके साथी मौके से फरार हो गए है | फ़िलहाल  गौतम बुद्ध नगर की एसटीएफ पुलिस  कुख्यात बदमाश  इंद्रपाल के साथियों की तलाश में जुट गयी |  एसटीएफ पुलिस के एसपी राजीव नारायण मिश्रा ने कहा की जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा ,साथ ही उनका कहना है की  25000 इनामी कुख्यात बदमाश  इंद्रपाल पर 33 मुकदमे दर्ज है , जिसमे लूट हत्या , किडनैपिंग जैसी गंभीर धाराओं में  25000 इनामी कुख्यात बदमाश  इंद्रपाल लिप्त था |
Leave A Reply

Your email address will not be published.