अवैध खनन ट्रॉली की टक्कर से महिला एवं बच्चे की मौत

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA

GREATER NOIDA : ग्रेटर नोएडा में अवैध मिटटी खनन करके ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार दम्पति को टक्कर मार दी | जिससे बाइक डिस्बैलेंस होकर बाइक सवार दम्पति और तीन बच्चे रोड पर गिर गए और एक महिला और बच्चे पर मिटटी से भरी ट्रैकटर ट्रॉली का पहिंया उतर गया जिसमे महिला और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी और पति और दो बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए | सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया और दोनों मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया | साथ ही इस हादसे ने पुलिस प्रशासन  के खनन पर पूर्णतया रोक के दावों की भी पोल खोल दी है |

ग्रेटर नोएडा  के जारचा थाना क्षेत्र के नरौली गांव का रहने वाला रमेश अपने बच्चों को अपनी ससुराल दनकौर के हतेवा गांव से बाइक पर अपने घर लेकर आ रहा था जैसे ही उसकी बाइक गांव की नहर के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे अवैध मिटटी से भरे तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी |
प्रदेश सरकार खनन माफियाओ पर सख्त कार्यवाही के दावे करती है और पुलिस व प्रशाशन भी उन दावों को सही बताते हे जबकि इस हादसे ये उन सभी दावों की पोल खुल गयी है इसके साथ ही यह सवाल भी खड़ा होता है क्या अवैध खनन पुलिस और प्रशासन की बिना मिलीभगत के चल रहा है |
Leave A Reply

Your email address will not be published.