यमुना एक्सप्रेसवे ओधोगिक विकाश प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह नेकस्टमर सेल का किया उद्घाटन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 2

4

7यमुना एक्सप्रेसवे ओधोगिक विकाश प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह ने आज प्राधिकरण के प्रशासनिक भवन के भूतल पर स्थित कस्टमर सेल (c.r .cell )का उद्घाटन किया। कस्टमर सेल में बैठने की अच्छी व्यवस्था की गयी साथ ही कस्टमर को देखने के लिए टीवी भी लगाया गया। साथ ही प्राधिकरण से सम्बंधित योजनाओ का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर यमुना एक्सप्रेसवे ओधोगिक विकाश प्राधिकरण के मुख्या कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह ने फाइल ट्रैकिंग सिस्टम (FTS )डाक मैनेजमेंट सिस्टम( DMS )गवर्मेंट ऑर्डर मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर का कम्प्यूटर पर माउस क्लिक कर शुभारम्भ किया। सीआर सेल को आधुनिक स्वरूप प्रदान किया गया। ओएसडी श्री शैलेन्द्र भाटिया के नेतृत्व में सिस्टम विभाग द्धारा तैयार की इस सॉफ्टवेयर प्रणाली के प्राधिकारन में लागु होने से समयबर्ध फाइलों पर निर्णय हो सकेंगे। वही आमजन की शिकायते सीआर सेल को प्राप्त हो रही है। पर तत्प्रिय निस्तारण किया जा सकेगा। फाइल ट्रेकिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर से फाइलो के गुम होने की सम्भावना ख़त्म कर दी गयी है। शासन द्धारा जारी आदेशो के रखरखाव के लिए एक अलग से गवर्मेन्ट ऑडर्स मैनेजमेंट सिस्टम बनाया गया है। साथ ही यमुना एक्सप्रेसवे ओधोगिक विकाश प्राधिकरण के मुख्या कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह ने प्राधिकरन की लाइब्रेरी का भी उद्घाटन किया जिसमे कई ज्ञानवर्धक एवं शासन दिशानिर्देशों सम्बंधित पुस्तको का संचयन किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह ,उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री एसपी पटेल ,श्री अच्छेलाल यादव,ओएसडी श्री शैलेन्द्र कुमार भाटिया श्री हेम सिंह ,संगमलाल यादव आदि लोग मौजूद रहे। 

Comments are closed.