आर0डब्लू0ए0 पूर्वाचॅल सिलवर सिटी-2 ग्रेटर नोएडा द्वारा दिवाली मेले का आयोजन
आर0डब्लू0ए0 पूर्वाचॅल सिलवर सिटी-2 ग्रेटर नोएडा द्वारा दिवाली मेले का आयोजन पूर्वाचॅल सिलवर सिटी-2 ग्रेटर नोएडा के प्राॅगण में प्रथम बार बडी धूम धाम से किया गया। मेले में विभिन्न प्रकार के सामान की 29 दुकाने लगी तथा बच्चों के झुलों के अतिरिक्त उंट की सवारी का आंनद बच्चों द्वारा भरपूर लिया गया। मेले में आम्रपाली अस्पताल द्वारा निशुल्क हैल्थ चैकप किया गया। मेले का उदघाटन उप जिलाधिकारी ;सदरद्ध गौतम बुद्ध नगर के कर कमलों के द्वारा किया गया, उनके साथ तहसीलदार ;सदरद्ध भी उपस्थित थे। मुख्य अथिति का स्वागत श्री कर्मवीर सिंह अध्यक्ष, श्री अमित राणा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री पंकज भार्गव, श्री एच0 एस0 वर्मा, श्री राहुल गोयल, श्री एन0के0 गुप्ता व आर0डब्लू0ए0 पूर्वाचॅल सिलवर सिटी-2 ग्रेटर नोएडा के अन्य पदाधिकारियों द्वारा बुके प्रदान करके किया गया। मेले के साथ साथ आर0डब्लू0ए0 पूर्वाचॅल सिलवर सिटी-2 ग्रेटर नोएडा द्वारा वोटर कार्ड बनवाने हेतू केम्प भी लगवाया गया जिससे लोगों को सोसाईटी के अन्दर ही फार्म जमा कराने की सुविधा मिली। लेखपाल व बी0एल0ओ0 के द्वारा फार्म लिये गये। मेले का आयोेजन व वोटर कार्ड बनवाने हेतू केम्प के आयोजन के लिये उप जिलाधिकारी ने श्री कर्मवीर सिंह अध्यक्ष आर0डब्लू0ए0 पूर्वाचॅल सिलवर सिटी-2 ग्रेटर नोएडा को धन्यवाद दिया।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.