चार गोल्ड , एक सिल्वर , एक ब्रॉंज़ गौतमबुद्ध नगर ने जीते ।
रूढ़की हरिद्वार में 1 मई दिन रविवार को रोलर स्पीड स्केटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन उत्तराखंड व हरिद्वार रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के माध्यम से हुआ । इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड , उत्तर प्रदेश , दिल्ली , हरियाणा से लगभग 250 से अधिक स्केटरस ने भागीदारी की । गौतमबुद्ध नगर रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव रजनीकान्त ठाकुर के नेतृत्व में 7 खिलाड़ियों ने भागीदारी की और 6 खिलाड़ियों ने 6 पदक जीतकर ज़िले का नाम रोशन किया ।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.