हरलाल इन्सटिट्यूट में मनाया गया 16 वां फाउन्ड़ेशन डे

Galgotias Ad


ग्रेेटर नौएडा नालेज पार्क एक स्थित हरलाल इन्सटिट्यूट ने अपनी

स्थापना के 16 वें वर्ष में प्रवेश करते हुए अपना फाउन्ड़ेशन

डे मनाया। इस अवसर पर फीजी के हाई कमिश्नर श्री जे करन मुख्य अतिथि के

रुप में अपनी पत्नी के साथ एवं य.पी. एग्रो इन्ड़स्ट्रीयस कार्पोरेशन

के चेयरमैन श्री नरेन्द्र भाटी गेस्ट आॅफ आनर के रुप में उपस्थित

थे। साथ ही गौतमबुद्ध नगर के एस.डी.एम. श्री भगवान सिंह एवं

सुपरिटेन्डेन्ट आफ पुलिस डा0 बृजेश कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रुप

में मौजूद थे। कार्पोरेट जगत के अनेक सम्मानित अतिथि एवं संस्था

के भूतपूर्व छात्रों ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज

की जिनके साथ वर्तमान छात्रों ने सम्पर्क स्थापित किया। संस्था के

चैयरमेन श्री एच.एस.बंसल, डायरेक्टर ड़ा0 टी. दुहान एवं शिक्षकों ने

अतिथियो का स्वागत किया।

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने संस्था को 16 वें वर्ष में

सफलता के साथ प्रवेश करने पर बधाई देते हुए कहा कि जो संस्था

गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करते है उनकी मान सम्मान एवं प्रतिष्ठा

कभी खत्म नही होती। उन्होने कामना की कि हरलाल ग्रुप आने

वाले सैकड़ों सालों तक इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करता

रहेगा। श्री नरेन्द्र भाटी ने भी संस्था की उपलब्धियों की प्रशंसा

करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संस्था की

वार्षिक मैगजीन ’पैराडाइम 2013‘ को भी लान्च किया गया।

कार्यक्रम को खास बनाते हुए हरलाल के छात्रों ने अनेक रगारंग

कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें छात्रों ने अपनी गायन प्रतिभा का लोहा

मनवाया। इसके अतिरिक्त छात्रों ने अनेक सोलो डान्स , ग्रुप डान्स ,

फाल्क डान्स प्रस्तुत करके दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के अन्त में टीचिगं एवं नान टीचिगं स्टाफ को तथा

अन्य छात्रों को संस्था में दिये गये उनके योगदान तथा उपलब्ध्
ि
ायों के आधार पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

संस्था के चैयरमैन श्री एच.एस. बंसल ने उपस्थित अतिथियों को ध्

ान्यवाद देते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी शिक्षक, स्टाफ एवं

छात्रों को बधाई देते दी एवं उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की।

कार्यक्रम की समाप्ती के पश्चात सभी छात्र डी.जी. म्यूजिक की ध्

ाूनों पर देर शाम तक थिरकते रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.