ग्रेटर नॉएडा के बीटा 2 में कासना थाने के पास आर्य उपप्रतिनिधि सभा एवं आर्य समाज ग्रेटर नॉएडा के तत्वाधान में योग शिविर के यज्ञ एवं भूमि पूजन किया गया ।
Saurabh Shrivastava Tennews
ग्रेटर नॉएडा के बीटा 2 में कासना थाने के पास आर्य उपप्रतिनिधि सभा एवं आर्य समाज ग्रेटर नॉएडा के तत्वाधान में योग शिविर के यज्ञ एवं भूमि पूजन किया गया । इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि अभिषेक यादव एस पी देहात रहे और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रिजेश भाटी कर रहे थे। इस मोके पर प0 शिवकुमार बिजेनदर आर्य ,विरेस भाटी ,मनजीत सिह, हरेन्द्र भाटी , चाचा हिन्दुस्तान , सतीश नम्बरदार , आलोक नागर ,अजीत दौला ,चमन शास्त्री ,रुघराज भाटी ,विरेनदर भाटी ढाडा , बिजेनदर भाटी राहुल नम्बरदार आदि लोग मौजूद रहे।