अकाली दल भाजपा के साथ मिलकर 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगा
षिरोमणी अकाली दल एवं भारतीय जनता पार्टी के बीच दिल्ली विधान सभा के चुनाव लड़ने के लिए चली बैठक में पष्चिम दिल्ली की हरी नगर, राजौरी गार्डन, दक्षिण दिल्ली की कालका जी एवं यमुनापार की षाहदरा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए सहमती बन गई है। इस बारे में ओर जानकारी देने हुए षिरोमणी अकाली दल दिल्ली प्रदेष के मीडिया प्रमुख परमिन्दर पाल सिंह ने जानकारी दी कि उपरोक्त बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह वरिष्ठ नेता नीतीन गड़करी, सुषमा स्वराज, अरूण जेतली, वैंक्यां नायडू एवं रामलाल जबकि अकाली दल की तरफ से वरिष्ठ नेता नरेष गुजराल, दिल्ली इकाई के अध्यक्ष् मनजीत सिंह जी.के. एवं प्रभारी बलवंत सिंह रामूवालीया मौजूद थे । पष्चिमी दिल्ली की 2 सीटें दल को मिलने पर खुषी प्रकट करते हुए उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के विषेष प्रयासों से ही यह सीटें अकाली दल को मिली है और जल्द ही सुखबीर सिंह बादल चारो सीटों के उम्मीदवारों के नामो और चुनाव निषान के बारे में घोषणा करेंगे क्योंकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अकाली दल को कमल यां तराजू पर चुनाव लड़ने का फैंसला लेने के लिए उन्हें अधिकृत कर दिया है।