अमीरों को बने बीपीएल कार्ड होंगे रद्द, खुली बैठक के निर्देश

Galgotias Ad

अमीरों द्वारा फर्जी तरीके से बीपीएल या अंत्योदय कार्ड बनवाना भारी पड़ सकता है। शासन बोगस व फर्जी राशन कार्डों पर सख्त हो गया है और पूर्ति विभाग को गांवों में खुली बैठक कर ऐसे कार्डों को तत्काल निरस्त करने का निर्देश दिया है। डीएम ने पूर्ति विभाग को शीघ्र खुली बैठक करने का निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि जिले में करीब चार लाख राशन कार्ड जारी किए गए हैं। विभागीय सूत्रों की माने तो जिले में सैकड़ों ऐसे बीपीएल कार्ड धारक हैं, जो अमीर हैं। मगर मिलीभगत करके राशन कार्ड बनवा लिया है और सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। जबकि कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिनके परिवार में दो या अधिक राशन कार्ड बन गए हैं। अपात्रों और बोगस राशन कार्डों को लेकर खाद्य आयुक्त विभाग काफी गंभीरता दिखाया है। जिलाधिकारी एचएल गुप्ता ने बताया कि बोगस और फर्जी राशन कार्डों को रद्द करने के लिए मंडलायुक्त ने निर्देश दिया है। इसके लिए प्रत्येक गांव में खुली बैठक बुलाई जाएगी। खुली बैठक में गांव में जारी राशन कार्डों के नाम लिए जाएंगे और ग्रामीणों से सत्यता के बारे में पूछा जाएगा। इसके लिए पूर्ति विभाग को निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्ति विभाग द्वारा ग्राम पंचायतवार एक अधिकारी नामित किया जाएगा, जो खुली बैठकें कराकर रिपोर्ट देगा और उक्त रिपोर्ट को मंडलायुक्त को भेजी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.