अम्बेडकर पार्क को एनओसी न मिलने पर होगा धरना

Galgotias Ad

कासना गांव में स्थित अम्बेडकर पार्क पर यूपीएसआईडीसी से एनओसी दिलाने की मांग को लेकर डाॅ. भीम राव अम्बेडकर युवा विकास सेवा समिति ने जिलाधिकारी को लेटर लिखा है। 20 अगस्त तक मांगे पूरी न होने पर यूपीएसआईडीसी गेट पर अनिश्चित कालीन धरने की चेतावनी दी गई है।
समिति का कहना है कि कासना गांव में डाॅ. भीम राव अम्बेडकर पार्क का निर्माण वर्ष 1984 में ग्राम प्रधान स्व. ओम प्रकाश, विधानसभा उपाध्यक्ष त्रिलोकचंद और विधायक स्व. महेन्द्र सिंह भाटी के संयुक्त प्रयास से कराया गया था। इसके बाद अक्टूबर 1987 में पार्क में डाॅ. अम्बेडकर की मूर्ति की स्थापना की गई और अक्टूबर 2002 में राजस्व मंत्री रावि गौतम ने अम्बेडकर भवन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही अथाॅरिटी ने पार्क में बारात घर का निर्माण कराना शुरू किया। जिसका निर्माण यूपीएसआईडीसी ने रोक दिया। यूपीएसआईडीसी का कहना है कि पार्क की जमीन का उसने वर्ष 1989 में ही अधिग्रहण कर लिया है। समिति का कहना है कि इस जमीन को पार्क घोषित करने के लिए यूपीएसआईडीसी से एनओसी की जरूरत है। जिसके लिए जिलाधिकारी को लेटर दिया गया। 20 अगस्त तक मांगे पूरी नहीं होती है, तो समिति के बैनर तले ग्रामीण यूपीएसआईडीसी गेट पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ जाएंगे।

Comments are closed.