अरुण विहार आर० डब्लू० ए० के साथ में फोनरवा अध्यक्ष श्री एन० पी० सिंह की अध्यक्षता में सीनियर सिटिज़न के साथ में एक मीटिंग की गयी।

NOIDA

2 जुलाई 2014 को सेक्टर 28,29,37 व अरुण विहार आर० डब्लू० ए० के साथ में फोनरवा अध्यक्ष श्री एन० पी० सिंह  की अध्यक्षता में सीनियर सिटिज़न के साथ में एक मीटिंग की गयी। और सीनियर सिटिज़न को होने वाली तमाम समस्यांओं पर विचार विमर्श किया गया। सीनियर सिटिज़न द्वारा कुछ प्रमुख बिन्दुओं पर जैसे घरों में सीढ़ी से ऊपर-नीचे उतरने चढ़ने में परेशानी से निजात पाने के लिए लिफ्ट लगाने की मांग रखी गयी,और ECHS हॉस्पिटल में या तो ग्राउंड फ्लोर पर ही सारी सुविधा हो,अन्यथा ऊपर-नीचे जाने के लिए लिफ्ट लगाई जाये। पुलिस कर्मचारी आर० डब्लू० ए० के साथ मिलकर सभी सेक्टरों में सीनियर सिटिज़न की लिस्ट बनाकर हर सप्ताह में दो बार उनका हाल चाल लें। इस मीटिंग में Lt.Col.R.L.Kapoor, Lt.Col.Wahi,Major Gen.K.Jai Singh,Mrs.K.J.Singh,Brig.C.K.Bahal,Maj.Gen.S.Kumar,Major Gen.H.N.Hoon आदि सम्मानित सीनियर सिटिज़न उपस्थित थे। फोनरवा अध्यक्ष श्री एन० पी० सिंह द्वारा कहा गया कि सभी समस्याओं पर अधिकारीयों से वार्ता करके समस्या का समाधान निकाला जायेगा।      

Comments are closed.