आपत्ति दर्ज कराने का आज आखिरी दिन

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा; जिले के निवासियों को प्रस्तावित सर्कल रेट पर आपत्ति करने का आज आखिरी दिन है। इसके बाद प्राप्त आपत्तियों को प्रशासन निस्तारित करेगा और एक अगस्त से नया सर्कल रेट जिले में लागू कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि प्रशासन ने जिले में सर्कल रेट बढ़ाने का फैसला लिया है। गांवों और शहरों की भूमि में 10 से 60 फीसदी तक बढ़ोत्तरी होने जा रही है। जेपी ग्रींस में सबसे अधिक 25 फीसदी सर्कल रेट बढ़ाए जा रहे हैं, जबकि अन्य सेक्टरों में कम से कम 10 फीसदी रेट बढ़ेंगे। प्रशासन ने गांवों में सभी तरह की भूमि का सर्कल रेट कम से कम 4 हजार रुपए रखने का फैसला लिया है। कई गांवों में सर्कल रेट 2500 रुपए थे, जिन्हें बढ़ाकर 4 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर कर दिया गया है। इसके पीछे जिले में शहरी के साथ ग्रामीण एरिया में डिवेलपमेंट को आधार माना गया है। प्रशासन ने प्रस्तावित सर्कल रेट पर आपत्तियां मांगी है। 21 जुलाई की शाम 5 बजे तक आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी। 24 जुलाई तक आपत्तियों का निस्तारण करने की बात कही जा रही है और 28 जुलाई को सर्कल रेट पर जिलाधिकारी की मुहर लगने की उम्मीद है। एडीएम (फाइनेंस) अच्छे लाल का कहना है कि एक अगस्त से नया सर्कल रेट हर हाल में लागू कर दिया जाएगा।

 

Comments are closed.