ईसी0 इंजीनियरिंग के छात्रो ने सम्पन किया मेंगा इवेंट 550 छात्रों ने लिया हिस्सा

Galgotias Ad

Director Ashok Srivastav & HOD Dr Reena Rani vijai chatro ko sammanit kerte hue.... (5) Director Ashok Srivastav karkaryam ka udghatan aur deep prajwalit kerte hue..  (1) ईसी0 इंजीनियरिंग के छात्रो ने सम्पन किया मेंगा इवेंट 550 छात्रों ने लिया हिस्सा
बीफार्मा के छात्रो ने कश्मीर के पीडि़त लोगों के लिए रैली निकला
ग्रेटर नोयडा नालेज पार्क तीन मे स्थित आईआईएमटी गु्रप अंाफ इस्टीटयूट के मेंगा इवेंट का कार्यक्रम सेमिनार हाल में किया गया। ईसी0 इंजीनियरिंग के 550 छात्रो ने किया मेंगा इवेंट
हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में ईसी,आईटी,मैकेनिकल,सीएस और सिविल ब्रान्च के छात्रों ने हिस्सा लिया।
शुरूआत मैनेजिगं डायरेक्टर मयंक अग्रवाल, निदेशक डाॅ0 अशोक श्रीवास्तव,उमेश कुमार, डीन एकाडमिक आशीष गोपाल वर्मा, इलेक्ट्रानिक एण्ड कम्यूकेशन की विभागाध्यक्ष डाॅ रीना रानी, वीडीएस बघेल, प्लेसमेंट हेड ताबीर मिश्रा, के द्वारा दीपप्रज्जवलित के किया गया। जिसमें शारदा कालेज मंगलमय, पीआइआइटी, केसीसी, गलगोटिया, जीएलबजाज, जीएनआईटी, एनआइइटी,आदि कालेजों के पांच सौ पच्चास छात्रों ने तन्यमता से भाग लिया। इस मेंगा इवेंट की संचालक विभागाध्यक्ष डाॅ रीना रानी के द्वारा किया गया।
मैनेजिगं डायरेक्टर मयंक अग्रवाल ने कहा कि हर काम में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आप लोगो को खुद को प्रेरित करना पडे़गा। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से तकनीकि जानकारी मिलती है। हम यह चाहते हैे कि आप लोग अपनी प्रतिभा का छाप समाज में छोड़े ताकि आने वाला भारत तरक्की के मार्ग पर तेजी के साथ चले। उन्होनें छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वैसे किसी भी क्षेत्र में ग्राउंड लेबल के रियलटी का नालेज होना बहुत जरूरी होता है।
निदेशक डाॅ0 अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस कम्पीटिशन के दौरान आपकी तकनीकि जानकारी बढेगी। तथा आपस में प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ रूचि भी बढेगी। इस समय हमारे देश में नए नए खोज हो रहे है। तकनीकि श्रेत्र में काफी जांब की सम्भावनाए हैं। मै कहना चाहुगंा कि आप मेहनत व लगन से पढ़े। मेहनत व लगन का फल सफलता के रूप में मिलता है। मै आप सभी को जीतने के लिए बढा़ई देता हूॅ।निरंतर कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती।अपनी खुबी को पहचानकर प्रतिभा का लोहा मनवांए।
विभागाध्यक्ष डाॅ रीना रानी ने कहा कि इस मेगा इवेंट में सबसे पहले मै आप सभी का स्वागत करती हूं। आज के इस प्रतियोगिता में छात्र अपने प्रतिभा का परिचय देंगे। इन्होनें कहा कि हमारे लिए सभी प्रतिभागी एक समान है। मैं आप सभी को बधाई देती हूॅ।

इस प्रोग्राम में सर्किट डिजाईन में प्रथम विनर गुलफाम एण्ड गु्रप, सेकेण्ड विनर राकेश को, तीसरे स्थान गलगोटिया के श्रेस को मिला। टेक्निकल रीटेन प्र्रतियोंगिता में सुप्रिया श्रीवास्तव, हिमानी अग्रवाल, और तीसरे स्थान पर रहे नवीन त्रिपाठी, तीसरे प्रतियोगिता क्वीज में में एनआईइटी से प्रथम स्थान पर चांद बाबू दूसरे स्थान पर कनिष्क राज, और तीसरे पर निलेश रावत रहे। प्रथम विनर को 1500 रूपया, सेकेण्ड विनर को 1000 रूप्या, और तीसरा विनर को 500 रूपया का पुरस्कार निदेशक डाॅ0 अशोक श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष डाॅ रीना रानी के द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम मे निदेशक डाॅ0 अशोक श्रीवास्तव,उमेश कुमार, डीन एकाडमिक आशीष गोपाल वर्मा, विभागाध्यक्ष डाॅ रीना रानी, वीडीएस बघेल, डाॅ एन के शर्मा, डाॅ प्रभात विश्वकर्मा,और पीआरओ0 राजीव मिश्र मौजूद थे।

 

Comments are closed.