उत्तर प्रदेश के लघु उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री श्री भगवत शरन गंगवार ने आज यहां प्रगति मैदान में आयोजित भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2013

Galgotias Ad

उत्तर प्रदेश के लघु उद्योग एवं

निर्यात प्रोत्साहन मंत्री श्री भगवत शरन गंगवार ने आज यहां प्रगति मैदान

में आयोजित भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2013 में स्थापित उत्तर

प्रदेश मण्डप का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश

में पूंजी निवेश करने वाले निवेशकों को हर सम्भव सहयोग और

मूलभूत सुविधाएॅं सुलभ कराने के लिए कटिबद्ध है। इन सम्भावनाओं

का पूरा लाभ उठाने के लिए उत्तर प्रदेष सरकार निजी क्षेत्र से भी सहयोग का

अनुरोध करती है। प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए प्रदेष सरकार पूरी तरह

गम्भीर है। उद्योगों के साथ ही शिक्षा, चिकित्सा, ऊर्जा तथा कृषि आदि

क्षेत्रों में निवेश करने वाले उद्यमियों को समुचित प्रोत्साहन एवं सुविध्

ाायें उपलब्ध करायी जा रही है। श्री गंगवार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में

औद्योगिक विकास की अपार सम्भावनायें हैं।

श्री गंगवार ने कहा कि उत्तर प्रदेष सरकार द्वारा पंूजी निवेशकों

को प्रदेश में उद्योग स्थापित करने के लिए बेहतर कानून-व्यवस्था के

साथ-साथ उद्योगों के लिए आधारभूत संरचना एवं सुविधायें उपलब्ध्

ा करायी गयी हैं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास के साथ ही लघ्

ाु, कुटीर, पारम्परिक एवं हस्तशिल्प उद्योगों को भी बढ़ावा देने के लिए

प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है, क्योंकि इन उद्योगों में रोजगार सृजन की व्यापक

संम्भावनाएं हैं। इसके अलावा निर्यात को भी प्रोत्साहित करने के सभी

संभव प्रयास किये जा रहे हैं तथा उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण

किया जा रहा है।

इससे पूर्व लघु उद्योग मंत्री ने उत्तर प्रदेश मण्डप का भ्रमण

कर अवलोकन किया। प्रवेष द्वार के मण्डप में सबसे पहले सूचना विभाग,

उत्तर प्रदेष द्वारा प्रदेष सरकार की उपलब्धियों,नीतियों एवं विकास

कार्यक्रमों को दर्षाया गया है। मण्डप में डेयरी उत्पाद, नोएडा,

ग्रेटर नोएडा एवं यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे प्रगतिषील

कार्यों को आकर्षक ढंग से दर्षाया गया है। इसके साथ ही कन्नौज का

इत्र, चिकन के कपड़े, डेकोरेटिव सामान, एटलस साइकिल, सैमसंग फोन इत्यादि

उत्पादों का भी आकर्षक ढंग से प्रदर्षन किया गया है। उन्होंने

मण्डप में प्रदर्षित आकर्षक स्टालों की सराहना की।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव लघु उद्योग मुकुल सिंघल, आयुक्त एवं निदेषक

उद्योग शालिनी प्रसाद सहित नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना एक्सप्रेस-वे के

वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.