उत्तर प्रदेश सरकार में खेल मंत्री के गौतमबुधनगर प्रतिनिधि अशोक यादव अपने सर्मथकों के साथ बसपा में शामिल हुए
इसअवसर पर सैक्टर 52 स्थित सामुदायिक केंद्र में बसपा का नोएडा विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, जोनल कोआर्डिनेटर गोरेलाल जाटव,लालजी चौधरी,कमल जाटव तथा नोएडा विधान सभा प्रत्याशी रहे ओमदत्त शर्मा की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष प्रदीप भारती ने बसपा में शामिल हुए सभी सदस्यों को बसपा की सदस्यता ग्रहण कराई।इस अवसर पर रागिनी कलाकार ब्रहमपाल नागर एवं उनकी टीम ने रागिनी के माध्यम से समा बांध दिया। इस अवसर पर सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव सभी के सामने है।पूरे लोकसभा क्षेत्र में नोएडा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की भूमिका अहम होगीै। पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपनी जीत को सुनिस्चित करके केवल विकास और कानून व्यवस्था की बात करें। बसपा के पास ये दो अहम मुददे हैं जिनके बल पर बसपा दिल्ली की कुर्सी तक पहुंचेगी। यहां गोरेलाल जाटव ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो बहन मायावती ने जनपद गौतमबुध नगर की धरती पर जनम लिया और यहां विकास के कार्यकरके दिखाए।देश की सर्वोच्च पंचायत का फैसला शीघ्र ही होने वाला है। जिसमे जज और वकील का काम जनता ही करेगी। इस अवसर पर ओमदत्त शर्मा ने कहा आज नोएडा का पैसा ले जाकर प्रदेश के अन्य जिलों में लगाया जा रहा है, बस इसी से आंकडा लगा लो कि आपके हित में बसपा है, सपा है, भाजपा है या कांग्रेस है। अन्य की एंटी तो दूर हम गिनती तक नहीं करते। आज बसपा में शामिल हुए अशोक यादव के साथ कैलाश नाथ, प्रेम चौहान, रिशीपाल गौतम, बाला देवी, सीमा देवी, विजय गौतम, धांधू भाई, महीपाल, धनपाल चौहान, बिमलेश देवी सहित दर्जनों ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की। कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से जिला प्रभारी मनोज डाढा, बामसेफ अध्यक्ष आरपी बर्मन, प्रधान उदय राम जाटव, राजू खान सहित कई स्थानीय नेता मौजूद रहे।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.