एनजीटी से प्राधिकरण ने मांगा दो सप्ताह की मोहलत

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल (एनजीटी) ने ग्रेटर नोएडा अथाॅरिटी को तुस्याना और भनौता गांव में अवैध तरीके से शहर का कूड़ा डालने पर कड़ी फटकार लगाई है। अथाॅरिटी द्वारा साॅडिल बेस्ट मैनेजमेंट रूल्स को फालो नहीं किया गया है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने एनजीटी से की थी। अथाॅरिटी ने भनौता स्थित डम्पिंग ग्राउंड में वेस्ट मटैरियल डालने के लिए दो सप्ताह की मोहलत मांगी है।ग्रेटर नोएडा अथाॅरिटी द्वारा शहर से निकलने वाले वेस्ट मटैरियल को अभी तक अवैध तरीके से गांवों की खाली जमीन पर डाला जाता है। जिससे पर्यावरण प्रदूषित होता है। कुछ दिनों से अथाॅरिटी तुस्याना और भनौता गांव के बीच खाली पड़ी जमीन पर वेस्ट मटैरियल डाल रही थी। ग्रामीणों का आरोप है कि अथाॅरिटी अवैध तरीके से कूड़ा डाल रही है। जिसमें साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स की अनदेखी की जा रही है। डम्पिंग ग्राउंड से निकलने वाली बदबू से ग्रामीण विभिन्न रोगों की चपेट में आ रहे हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एनजीटी से की थी। एनजीटी ने ग्रेटर नोएडा अथाॅरिटी को तलब किया था। गत 20 मार्च को एनजीटी ने सुनवाई करते हुए अवैध तरीके से वेस्ट मटैरियल को डाले जाने पर अथाॅरिटी को जमकर फटकार लगाई है। एनजीटी का कहना है कि साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स का हर हाल में पालन किया जाना चाहिए। जिस पर अथाॅरिटी ने जवाब में कहा है कि वह पर्यावरण के नियमों का पूरा पालन कर रही है। अभी उसके पास स्थाई डम्पिंग ग्राउंड नहीं है। लिहाजा कुछ दिनों के लिए अस्थाई तौर पर ही यहां कूड़ा डाला जा रहा है। कूड़ा डालने के बाद नियमों के तहत मिट्टी की लेयर और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया जाता है। मगर एनजीटी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हुआ है और कूड़ा डालने पर प्रतिबंध लगा दिया। वहीं, अथाॅरिटी ने एनजीटी से अस्तौली स्थित बन रहे डम्पिंग ग्राउंड में अगले दो सप्ताह में कूड़ा डालने का वादा किया है। अथाॅरिटी ने एनजीटी से दो सप्ताह की मोहलत मांगी है।

Comments are closed.