एन- आई- ई- टी- संस्थान में पी- जी- डी- एम्- के छात्रों का प्रथम दीक्षांत समारोह

एन. आई. ई. टी. संस्थान में पी. जी. डी. एम्. के छात्रों का प्रथम दीक्षांत समारोह
आज एन. आई. ई. टी. संस्थान में पी. जी. डी. एम्. के छात्रों का प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया । इस पावन अवसर पर  मुख्य अतिथि  भारत के  प्रधानमंत्री के सलाहकार माननीय श्री टी. के. ऐ. नायर (आई. ए. एस.), विशिष्ठ अतिथि श्री अशोक सिंह , चेयरमैन (केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड भारत सरकार) एन.आई. ई. टी. संस्थान  की अध्यक्षा डॉ  सरोजिनी अग्रवाल,  मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ ओ पी अग्रवाल, महानिदेशक डॉ पांडे बी बी लाल, निदेशक डॉ राजदेव तिवारी तथा श्री रमन बत्रा जी ने दीप प्रज्वलित कर किया । डॉ राज देव तिवारी निदेशक पी. जी. डी. एम्. ने संस्था की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा 134 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गयीं और संस्थान  की अध्यक्षा डॉ  सरोजिनी अग्रवाल द्वारा डिग्री पाने वाले छात्रों को शपथ दिलाई गयी ।


माननीय श्री टी. के. ऐ. नायर ने अपने दीक्षांत भाषण में व्यवसायिक उन्नति के लिए डिग्री के महत्व पर प्रकाश डाला ।  डिग्री न केवल रोज़गार के लिए बल्कि आत्मविश्वास को जगाने के लिए आवश्यक है  अच्छे प्रबंधक उद्योगो के लिए रीड की हड्डी होते हैं  हालाँकि देश में बहुत सारे व्यावसायिक महत्व के संस्थान हैं फिर भी सभी छात्रों के लिए रोज़गार के पर्याप्त अवसर नहीं हैं । इस कमी को पूरा करने के लिए उद्यमिता के नए और मौलिक प्रयोगों की आवश्यकता है जो केवल युवा लोग पूरा कर सकते हैं । इस अवसर पर उन्होंने सरकार द्वारा युवा उद्यमियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन परियोजनाओं का उल्लेख किया और छात्रों का आवाहन किया की वे नौकरी के बजाये स्वरोज़गार पर ध्यान दें जिससे वे औरों के लिए भी रोज़गार के अवसर पैदा कर सकें । उन्होंने डिग्री लेने वाले छात्रों में उन दो छात्रों की विशेष सराहना की जिन्होंने अपने उद्यम स्थापित किये हैं अन्य छात्रों को खाद्य संसाधन के  क्षेत्र में उद्यमिता के अवसर तलाशने को कहा ।


माननीय अध्यक्षा डॉ सरोजिनी अग्रवाल ने विधार्थी जीवन में शिक्षक के योगदान पर जोर देकर कहा कि जीवन में जब प्रतिभा और अवसर का मिलन होता है तो जादुई परिवर्तन होता है । अधिकतर सफल लोग एक जैसा माइंडसेट रखते हैं उनके दृष्टिकोण और लक्ष्य निश्चित होते हैं सफल बनने के लिए जरूरी है कि हम कभी सीखना न छोड़ें भाग्य पर विश्वास के बजाये भाग्य बनाने पर विश्वास करें ।
श्री अशोक सिंह ने सभी डिग्री पाने वाले छात्रों को बधाई दी और देश की सेवा को सर्वोपरि रखने की सलाह दी  उन्होंने कहा देश का विकास अच्छे प्रबंधकों की हाथ में ही होता है इसलिए आप स्व्यं को समय की साथ आधुनिक बनाएं ।

 

Comments are closed.