ओपीनियन पोल का फायदा भाजपा अकाली गठबंधन को मिलता नजर आ रहा है

Galgotias Ad

विभिन्न संस्थाओं, न्यूज़ चैनलों और सर्वे ऐजंसीयों द्वारा किए जा रहे सर्वेक्षणो एवं ओपीनीयन पोल का फायदा भारतीय जनता पार्टी एवं शिरोमणी अकाली दल के उम्मीदवारों को मिलता साफ नज़र आ रहा है। क्योंकि जहां इन सर्वेक्षणों में दिल्ली की मुख्यमन्त्री श्रीमती शाीला दीक्षित की पार्टी कांग्रेस सत्ता से बेदखल हो ही रही है वहीं वो स्ंवय भी नई दिल्ली विधानसभा सीट से हारती नजर आ रही है। इण्डिया टूडे ग्रुप और ओ.आर.जी. द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण में भाजपा को भारी बहुमत वहीं ऐ.बी.पी. न्यूज़ एवं निलसन द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण में भी भाजपा की स्थिती अच्छी बताई गई है। जिस करके भाजपा की अटूट सहयोगी शिरोमणी अकाली दल को चारो सीटों राजौरी गार्डन, हरी नगर, शाहदरा एवं कालका जी से जीत मिलती नजर आ रही है।
यहां यह वर्णनयोग है कि अकाली दल के उम्मीदवार कालका जी एवं शाहदरा सीट से कमल के निशान पर वहीं राजौरी गार्डन, हरी नगर सीट से तराजू के निशान पर अपनी किस्मत आजमा रहे है।राजौरी गार्डन से अकाली दल के उम्मीदवार मनजिन्दर सिंह सिरसा जो कि तराजू के निशान पर चुनाव लड रहे है। वहां आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार प्रितपाल सिंह सलूजा के खिलाफ लखनऊ में अपनी बहू के खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले में आरोप पत्र दाखिल होने के बाद को चुनाव मैदान से हटाने का फैंसला करके अकाली दल की राह आसान कर दी है। वहीं दूसरी ओर कांग्रंेस ने अपने मौजूदा विधायक पर संगीन धाराओं में मुकद्दमें के कारण उनकी पत्नी को टिकट देकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के मन में यह धारणा पैदा कर दी है कि आम कार्यकर्ता का कांग्रेस में कोई रसूख नही है। हरी नगर सीट से साफ सुथरी छविं के अकाली उम्मीदवार श्याम शर्मा को भी कांग्रेस द्वारा दलबदल करवाके मौजूदा विधायक हरशरण सिंह बल्ली को टिकट देने से भाजपा के नेता भी पुरे लामबंद हो कर बल्ली को इस बार सबक सिखाने के मुड में लग रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.