कल प्राधिकरण कार्यालय पर किसान प्रदर्शन करेगे।

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। किसान महासंघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन करेगा। बता दें कि किसानों की प्रमुख मांगें आबादी प्लाट नोएडा की तर्ज पर विकसित सेक्टर में दिये जाने, किसानों का दस प्रतिशत प्लाट मिलने तक बिल्डरों के ग्रुप हाउसिंग भूखंडों के आवंटन पर पूर्ण रोक लगाने, आबादी नियमावली तुरंत पास कराकर आबादियों के बचे प्रकरण अति शीघ्र निस्तारित कर लीज बैक की जान, किसान कोटे के 17.5 प्रतिशत आवासीय प्लाटों की बड़ी स्कीम सभी अधिग्रहण से प्रभावित किसानों के लिए तहत लाए जाने, भ्रष्ट अधिकारियों व कर्ममचारियों को हटाकर उनकी सम्पत्ति तुरंत जब्त करने, पुस्तैनी गैर पुस्तैनी का अन्तर खत्म किया करने, किसानों पर दर्ज सभी मुकदमें वापस लिए जाने सहित अन्य मांगे हैं।

Comments are closed.