कांग्रेस करती है विकास और दल दिखाते है सपने: डा. रमेश चंद तोमर

Galgotias Ad

गौतमबुद्धनगर। कांग्रेस एंव राष्ट्रीय लोकदल के संयुक्त प्रत्याशी डा. रमेश चंद तोमर ने कांग्रेस को देश विकास करने वाली एकमात्र पार्टी बताते हुए कहा कि कांग्रेस ही गरीब, किसान, मजदूर,महिला व अल्पसंख्यक समाज सहित देश की चतुर्दिक विकास के लिए काम करती है वही भाजपा सपा व बसपा सता पाने के लिए धार्मिक उन्माद, जाति धर्म का भेदभाव का नफरत पैदा करने के लिए तरह तरह के हथकंड़े अपना रही है, उनका देश के विकास के लिए ना तो कोई सोच है और न ही गंभीर प्रयास । उक्त बातें प्रत्याशी डा. रमेश चंद तोमर ने डाबर गांव में आयोजित जनसभा में कहीं। इससे पहले डा. रमेश चंद तोमर ने मुनि गांव में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया।

जनसभा में डा. तोमर ने कहा कि पिछले दस वर्षों के शासनकाल में मनमोहन सिंह व सोनिया गांधी के नेतृत्व में आरटीआई, मनरेगा,नरेगा ,राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण, खाद्य सुरक्षा बिल, लोकपाल बिल, संशोधित भूमि अधिग्रहण बिल,वन रैंक वन पेंशन जाटो को आरक्षण जैसे दर्जनों कार्य करके देश के विकास में नया आयाम दिया है। औद्योगिक विकास के नाम पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेस प्राधिकरणों द्धारा किसानों की बेशकीमती जमीनों को औने पौने दामों में जबरन लेकर बिल्ड़रों से मोटी उगाही से किसानों की दयनिय हालात को बदलकर संप्रग सरकार ने किसानों को अपनी जमीन स्वेच्छा से बेचने का नया हथियार दिया है। जनसभा में खुर्जा विधायक वंशी सिंह पहाडि़या ने कहा कि भाजपा सपा ये दोनों एक ही थैली के चट्टे बटे है। ये दोनों धार्मिक उन्मादों के सहारे सता हासिल करना चाहती है। जनसभा को पूर्व विधायक अमरपाल सिंह, ब्लाक अध्यक्ष प्रवीन राघव,जान मौहम्मद, हीरा लाल डीलर, ठा0 अमरपाल सिंह सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। अपने चुनावी जनसंपर्क के क्र बड़ी अन्य लोग मौजूद थे। सभा की अध्यक्षता हाजी इखलाक व संचालन यूसुफ सलमानी ने किया।

Comments are closed.