कानून व्यवस्था को लेकर भाजयुमो ने किया प्रदर्शन

Galgotias Ad

जिले में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए राज्यपाल के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही कानून व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो, बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।इस अवसर पर राजा रावल, मनोज भाटी, देवदत्त शर्मा, ललित भाटी, कपिल गुर्जर, अभिषेक कौशिक, जितेन्द्र डाढ़ा, विकास कुमार, अतुल, पंकज अवाना, प्रदीप, दीपक, गौरव, सतवीर, इंदर नागर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
किसान मोर्चा का धरना भी जारी
वहीं, किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में चल रहा बीजेपी किसान मोर्चा का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। जिलाध्यक्ष संतराम भाटी ने कहा कि प्राधिकरण किसानों को लूटने का काम कर रही है। किसानों की आबादी को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसानों की मांगों को जल्द नहीं माना गया तो, किसान मोर्चा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का घेराव करेगा। मास्टर तेजपाल नागर ने कहा कि दशहरे के बाद से ही गन्ने की बुआई शुरू हो गई है। लेकिन, सरकार ने अभी तक किसानों की सुध नहीं ली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.