गांवों के विकास को लेकर कोई भी कोताही बर्दाशत नहीं-टिकेत
नोएडा के गांवों की समस्याओं व गांवों के विकास को लेकर बरती जाने वाली लापरवाही र्बदाशत नहीं की जाएगी, गांवों में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध नहीं करवाया गया तो व्यपाक आंदोलन किया जाएगा ये कहना था भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकेत का। वो सदरपुर में एक कार्यक्रम के दौरान भाकियू के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नोएडा के गांवों की समस्याओं को लेकर कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया जा चुका है यदि इसका समाधान जल्द से जल्द नहीं किया गया तो कार्यकर्ता व्यापक आंदोलन की तैयारी करे ले। गांवा आज बद से बदत्तर हालत में हैं। यहां रह रहे किसानों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। ऐसे में भाकियू गांवों के विकास के लिए अपनी आवाज उठाता रहेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को यूनियन से जोडने की अपील की। इस दौरान महानगर अध्यक्ष विभोर शर्मा, तहसील अध्यक्ष अमित शर्मा, तहसील महासचिव हरीश शर्मा, मीडिया प्रभारी नरेश शर्मा, सोमेश, जय किशन, पं रमेश, सतपाल अवाना, यतेन्द्र कसाना, लाला भाई, भगवत प्रसाद, कपील, तरूण, मनोज, नीरज, राम प्रताप नगार, पंकज, विकास, रोहित, रविन्द्र, जीतेन्द्र, प्रमोद आदि मौजूद थे।

Comments are closed.