गिरफ्तारी के बाद कर्मचारियों में दहशत

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। फीस रिअंबर्समेंट के फंड में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए समाज कल्याण विभाग के क्लर्क के बाद विभागों में कार्यरत कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। कर्मचारी डर के साये में काम करने के लिए मजबूर हैं।
बता दें कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में फीस रिअंबर्समेंट के फंड में करीब 75 लाख रुपए के फर्जीवाड़े के आरोप में प्रशासन ने कोतवाली सूरजपुर में तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी कृष्णा प्रसाद, एक क्लर्क तारीक और एक कम्प्युटर आॅपरेटर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले में पिछले सप्ताह पुलिस ने क्लर्क तारीक के साथ एक काॅलेज के रजिस्ट्रार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है और पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। जांच में समाज कल्याण, पिछड़ा कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कुछ और कर्मचारियों के नाम भी सामने आ सकता है। इस डर से तीनों विभागों में कार्यरत कर्मचारियों में भारी दहशत का माहौल है। कर्मचारी किसी भी तरह का मौका अधिकारियों को नहीं देना चाहते हैं। लिहाजा सुबह 10 बजे ही कार्यालय पहुंच रहे हैं और शाम को 6 बजे के बाद ही आॅफिस से निकल रहे हैं। अटेंडेंस मेंटेन करने से लेकर विभागीय कामों को बड़ी गंभीरता से कर रहे हैं।

Comments are closed.