ग्रेटर वैली स्कूल, ग्रेटर नौएडा में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सभी स्पेशल एथलिट.

ग्रेटर वैली स्कूल, ग्रेटर नौएडा में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सभी स्पेशल एथलिट
स्पेशल ओलम्पिक भारत की तरफ से उत्तर-प्रदेश के ग्रेटर वैली स्कूल, ग्रेटर नौएडा में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सभी स्पेशल एथलिट जो अलग-अलग स्कूलो से आये हुए थे, सब ने इस प्रतियोगिता में बड़े ही आन्नद के साथ भाग लिया। इस प्रतियोगिता में लगभग 125 स्पेशल बच्चों ने भाग लिया था। इसमें एथलेटिक्स, फुटबाल, यूनीफाइड क्रिकेट व बोची गेम की प्रतियोगितायें कराई गई थी। ये प्रतियोगितायें 19 फरवरी 2014 से 20 फरवरी 2014 तक आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता मुख्य अतिथि सबेदार रामसिंह कसाना व श्री सुरेन्द्र सिंह के उपस्तिथि में कराई गई। ओलम्पिक भारत की तरफ से आये हुए स्पेशल नेशनल ट्रेनर श्री सत्य नारायण और सीमा व जोनल काडिनेटर निशान्त शर्मा तथा स्टेट ट्रेनर इन्द्रपाल सिंह की निरीक्षण में कराया गया। यह प्रतियोगिता काफी कामयाब व सराहनीय रही।
ग्रेटर वैली स्कूल की तरफ से मुकुल शर्मा और सोमांश शुक्ला नेशनल लेवल के लिए सेलेक्ट किये गए। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम चैबे जी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ‘‘ ऐसी प्रतियोगिताए आयोजित कराने से बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास व उनमें होने वाली बदलाव से उनमें एक नयी ताज़गी का अनुभव होता है। वह खुद को को समान्य बच्चों की तरह की महसूस करते है। उनके शारीरिक व मानसिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव होता है।’’

Comments are closed.